भगवान श्री कपीश्वर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न – Yaksh Prashn
Home » भगवान श्री कपीश्वर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

भगवान श्री कपीश्वर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Hanuman jayanti
Share

सिवनी. श्री कपीश्वर मन्दिर (मरहाई माता मंदिर) बारापत्थर में भगवान कपीश्वर की भव्य प्रतिमा प्रतिष्ठित हुई।
ज्ञातव्य हो श्री कपीश्वर मंदिर में विगत 11 जुलाई से 15 जुलाई भगवान श्री कपीश्वर (हनुमान) जी का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ।
मंदिर के प्रधान पुजारी उपेन्द्र तिवारी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रथम दिवस में दशविधि स्नान, पंचांग पूजन, मंडल प्रवेश, अग्नि स्थापन, द्वितीय दिवस में पयाधिवास, जलाधिवास, वस्त्राधिवास, तृतीय दिवस में सुगंधाधिवास व अन्नाधिवास, चतुर्थ दिवस में मिष्ठान्न व फलाधिवास, भगवान का नगर भ्रमण व कुम्भाभिषेक एवं पंचम दिवस में भगवान श्री कपीश्वर जी की प्राण प्रतिष्ठा व हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम के दौरान वैदिक ब्राम्हणों द्वारा सुदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा, हनुमानष्टक, दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिदिन किया गया। जिसमे उक्त ब्राह्मणों द्वारा निम्नानुसार पाठ किया गया।

सुदरकाण्ड पाठ की संख्या – 216
(1) अनिल शर्मा जी
(2) ओम प्रकाश शर्मा जी
(3) शिभम शर्मा जी
(4) सूर्यकांत चतुर्वेदी जी
(5) दीपक शर्मा जी
(6) विपूल शर्मा जी

हनुमान चालीसा पाठ की संख्या – 1100
(1) पार्थ शर्मा जी
(2) वकुल तिवारी जी
(3) ऋषि तिवारी जी
(4) राघव तिवारी जी

हनुमानष्टक पाठ की संख्या – 1100
(1) आदित्य तिवारी जी

दुर्गा सप्तशती – 9 पाठ
(1) पार्थ शर्मा जी
(2) भूपेन्द्र तिवारी जी

आचार्य = उपेंद्र तिवारी जी एवं भूपेन्द्र तिवारी जी, ओम दिक्षित जी, गणेश दिक्षित जी ।

इस पुरे आयोजन में मंदिर समिति के सभी सदस्यों का विषेश सहयोग व उपस्तिथि रही।