RRC GroupD modification link के लिए छात्रों ने ट्विटर पर खोला मोर्चा – Yaksh Prashn
Home » RRC GroupD modification link के लिए छात्रों ने ट्विटर पर खोला मोर्चा

RRC GroupD modification link के लिए छात्रों ने ट्विटर पर खोला मोर्चा

Share

नई दिल्ली. रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले हजारों छात्रों ने फॉर्म संशोधन की मांग को लेकर ट्विटर पर कैंपेन शुरू कर दिया है। बता दें कि 2 साल पहले रेलवे के विभिन्न जोनों में एक लाख से अधिक पदों के लिए ग्रुप डी के फॉर्म भरे गए थे। इसमें से 4 से 5 लाख छात्रों के फॉर्म फोटो मिलान न होने की वजह से निरस्त कर दिए गए थे। इसके बाद इन्हें फॉर्म को संशोधन करने मौका ही नहीं दिया गया है।
एक छात्र ट्विटर पर नए रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को टैग करके फॉर्म संशोधन की लिंक प्रोवाइड कराने की मांग कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

rrc_GROUPD_MODIFICATION_LINK