प्रो खेमसिंह डहेरिया होगें हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के नये कुलपति – Yaksh Prashn
Home » प्रो खेमसिंह डहेरिया होगें हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के नये कुलपति

प्रो खेमसिंह डहेरिया होगें हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के नये कुलपति

Share

भोपाल- राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति पद पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर श्री खेमसिंह डहेरिया की नियुक्ति की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2011 की धारा- 29 की उपधारा (1) के तहत कुलपति की नियुक्ति की है। कुलपति के रुप में प्रोफेसर खेमसिंह डहेरिया का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि या 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्वतर हो, के लिए रहेगा।