किसान हमारे अन्नदाता है उनके बारे में अशोभनीय लिखना तो दूर सोचा भी नहीं जा सकता - वैभव – Yaksh Prashn
Home » किसान हमारे अन्नदाता है उनके बारे में अशोभनीय लिखना तो दूर सोचा भी नहीं जा सकता – वैभव

किसान हमारे अन्नदाता है उनके बारे में अशोभनीय लिखना तो दूर सोचा भी नहीं जा सकता – वैभव

Vaibhav Pawar
Share

सिवनी- किसान हमारे अन्नदाता है उनके बारे में अशोभनीय लिखना तो दूर सोचा भी नहीं जा सकता । किसानों के नाम पर घटिया राजनीति करने वाले नकली किसान बनकर जो अपनी स्वार्थी पूर्ति के लिये भाजपा विरोधी ताकतो की कठपुतली बने हुये है उनका विरोध पूरे देश में हो रहा है नकली किसान नेताओं और किसानों के नाम पर घडियाली आंसू बहाने वालो को देश का किसान और देश की जनता पहचानती है ऐसे नकली किसान आंदोलन को ना किसानों का समर्थन प्राप्त है ना देश की जनता का यह नकली किसान नेता देश में भ्रम और अराजाकता फैलाकर मोदी सरकार को बदनाम करना चाहते है हम ऐसे फर्जी किसान नेताओं का विरोध और उनकी राष्ट्रविरोधी सोच की निंदा करते है । इस प्रकार की प्रतिक्रिया भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने व्यक्त करते हुये कहा कि मेरे द्वारा किये गये ट्रवीट पर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वह विरोधियों की घटिया मानसिकता है । इस प्रकार से भ्रम फैलाकर कांग्रेस जो नग्र प्रदर्शन कर रही है उससे जनमानसस को सावधान रहना चाहिये ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


यहाँ यह उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार द्वारा अपने ट्वीटर हैंडिल से एक पोस्ट की गयी है जिसमें उन्होंने सिंधु बार्डर में चल रहे कथित किसान आंदोलन के स्वाघोषित किसान नेता के संबंध में लिखा है कि- इस आंदोलन में जरा भी सच्चाई होती तो डकैत को सरकार से बात करने मेें क्या आपत्ति हो सकती थी । इस ट्वीट को ट्वीटर अकाऊंट के चल रहे हैशटैग (किसान-नहीं-अय्यासजीवी ) के साथ ट्वीट किया गया है । युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के इस ट्वीट पर कुछ विघ्रसंतोषी विशेषकर कांग्रेस के लोग अपनी आदत के अनुसार भ्रम फैला रहे है जबकि सोशल मीडिया के जानकार जानते है कि हैशटैग का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है । श्री पवार ने स्पष्ट किया है कि यह हैशटैग किसानों के लिये नहीं बल्कि किसानों के नाम पर स्वार्थ सिद्ध करने वाले व्यक्तियों के लिये प्रयोग किया गया है ।
श्री पवार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि देश के अन्नदाता किसानों की बेहतरी के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी ताकत झौँक रहे है भाजपा किसानों की आय दुगनी करने के लिये किसानों को हर संभव सुविधाएँ दे रही है कृषि क्षेत्र में अनेक सुधार किये गये है । सरकार किसानों को लाभ देने के लिये किसान कल्याण की राशि सीधे किसानों के खाते में पहुँचा रही हे। किसानों को सीधी मदद से किसानों के हितों पर डकैती डालने वाले नेताओं की दुकाने बंद हो गयी है । किसानों के नाम पर डकैती डालने वाले नेताओं की दुकाने बंद होने से वे मोदी सरकार को बदनाम करने में जुटे हुये है और जो वास्तविक किसान है उनके बीच भ्रम फैला रहे है । किसान हितों पर डाका डालने वाले नेताओं को मोदी विरोधी राजनैतिक दल संरक्षण दे रहे है और फर्जी किसान नेताओं के माध्यम से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुये है । किसानों के नाम पर जो आंदोलन चल रहा है वह मोदी विरोधी देशी और विदेशी ताकतो द्वारा प्रयोजित आंदोलन है । श्री पवार ने स्पष्ट किया है कि मोदी और भाजपा विरोधी देशी और विदेशी ताकतो से फर्जी किसान नेता धन प्राप्त कर देश का वातावरण बिगाडने का प्रयास कर रहे है परंतु देश का अन्नदाता असली किसान फर्जी किसान नेताओं की मानसिकता को समझ गया है जिसके कारण देश के अन्य क्षेत्रों में इस किसान आंदोलन को समर्थन नहीं मिल रहा है । श्री पवार का कहना है कि किसान आंदोलन पूरी तरह प्रायोजित है। लोगों को साफ दिखाई दे रहा है कि यह महज डेढ़ राज्यों के किसानों को भड़काकर किया जा रहा है।
श्री पवार ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के किसान सड़कों पर नहीं हैं। लोग जानते हैं कि एक राज्य या मान लो डेढत्र राज्यों कि किसानों को उकसाकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है जो ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए दिन—रात एक कर काम में जुटे हैं लेकिन कई नेताओं को लगता है कि इससे उनकी राजनीति बंद हो जाएगी। इसीलिए वह प्रायोजित तौर पर किसानों को भड़काने में जुटे हैं, हालांकि उनका प्रभाव एक सीमित क्षेत्र तक है और जल्द ही उनकी चाल को किसान भी समझ जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति और नीयत एकदम साफ है। जो वादा किया है, उसे पूरा करना हमारा लक्ष्य है। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो किसान हितैषी कानून बनाये गये है वे किसानों के व्यापक हित में है । श्री पवार ने प्रदेश के किसानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा है कि किसान हमारा अन्नदाता तो है ही प्रदेश के किसान ने अन्न उत्पादन के मामले में एक कीर्तिमान स्थापित किया है ।