भाजपा सिवनी दक्षिण नगर मंडल की कार्यकारणी घोषित – Yaksh Prashn
Home » भाजपा सिवनी दक्षिण नगर मंडल की कार्यकारणी घोषित

भाजपा सिवनी दक्षिण नगर मंडल की कार्यकारणी घोषित

Share

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


सिवनी 07/08/2021:- भारतीय जनता पार्टी सिवनी दक्षिण नगर मंडल की
कार्यकारणी भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे की सहमति से नगर मंडल के
अध्यक्ष अभिषेक दुबे द्वारा जारी कर दी गयी है । सिवनी दक्षिण नगर मंडल
में 06 उपाध्यक्ष बनये गये और बताया गया है कि एक उपाध्यक्ष की घोषणा
आगामी समय में की जायेगी । भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन
त्रिवेदी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि भाजपा नगर
दक्षिण मंडल के अध्यक्ष श्री दुबे ने अपनी कार्यकारणी में श्री दिलीप
दुदानी, राजेश यादव (राजू), विजय मिश्रा (गोलू पंडित ) श्री राजा पराते,
आशु जैन, अजय चतुर्वेदी को उपाध्यक्ष बनाया है । संजय खंडाईत, एवं बादल
बैन को महामंत्री पद का दायित्व दिया है । श्रीमती चंद्रकांता महोबिया,
श्रीमती हिमाचल पवमें, ओमप्रकाश शर्मा गोलू, दिनेश कश्यप, श्रीमती रागनी
कुंभारे विश्वकर्मा, सुनील साहू, एवं डाँ. भूपेंद्र मिश्रा को नगर
कार्यकारणी में नगर मंत्री बनाया गया है । खुशाल मानाठाकुर को नगर का
मीडिया प्रभारी, राजेन्द्र यादव अधि. को कार्यालय मंत्री, आनंद सोनी
अधि.को कोषाध्यक्ष, शुभम श्रीवास को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी
दी गयी है ।
नगर मंडल की कार्यकारणी में स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित
सदस्य एवं कार्यकारणी सदस्य बनाये गये है । भाजपा मंडल के नगर अध्यक्ष
अभिषेक दुबे ने नगर मंडल की कार्यकारणी में पदाधिकारियों की नियुक्ति कर
उन्हें बधाई देते हुये अपेक्षा जतायी है कि सभी भाजपा की विचारधारा को
विस्तार देने के लिये पूरी ताकत से कार्य करते हुये अपने राजनैतिक कौशल
का परिचय देंगे ।