विधायक श्री दिनेश राय (मुनमुन) ने नगर पालिका द्वारा नगर विकास कार्योजना की बैठक में विकास कार्यो पर चर्चा की – Yaksh Prashn
Home » विधायक श्री दिनेश राय (मुनमुन) ने नगर पालिका द्वारा नगर विकास कार्योजना की बैठक में विकास कार्यो पर चर्चा की

विधायक श्री दिनेश राय (मुनमुन) ने नगर पालिका द्वारा नगर विकास कार्योजना की बैठक में विकास कार्यो पर चर्चा की

Share

सिवनी – आज दिन- शुक्रवार, दिनांक 13 अगस्त 2021 को दोपहर 2:00 बजे सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने नगरपालिका पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठकर नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
नगर विकास से संबंधित बैठक मे उपस्थित अधिकारियों ने विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी को बताया नगर के बीचो बीच स्थित दलसागर तालाब सौन्दर्यीकरण एपरोच फुट ब्रिज हेतु 2 बार एवं 6 चौक चौराहों के प्रस्तावित सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 3 बार निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है परंतु नगर सहित जिले के किसी भी ठेकेदार द्वारा ठेण्डर नही डाला गया है जिस कारण पुनः निविदा आमंत्रित की जा रही है। जिस पर विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने कहा कि शीघ्र निविदा आमंत्रित की जाए। अगर इस बार भी जिले का कोई ठेकेदार नगर विकास की निविदाओं मे भाग नही लेता तो फिर जिले के बाहर अथवा अपने किसी परिचित ठेकेदार के माध्यम से नगर विकास का कार्य कराया जावेगा। नगर विकास का कार्य रुकने नही दिया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने आगे कहा कि सरकार द्वारा मंत्रीमंडल की बैठक मे गत 10 अगस्त को प्रदेश की अवैध कालोनियों को वैधता प्रदान कर दी गयी है। जिसे राजपत्र मे प्रकाशित किये जाने के पश्चात नगर की अवैध कालोनियों मे रोड, नालियां, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं संबंधी कार्य शीघ्र कराया जाए। तथा नगर मे आवश्यक रुप से मच्छर विनिष्टकरण के लिए दवाइयों का छिडकाव किया जाए। श्री राय ने आगे कहा कि नगर की नवीन जलावर्धन योजना अंतर्गत शेष बचे 9 सौ हितग्राहियों को शीघ्र नल कनेक्शन देकर योजना को पूर्ण किया जावे। तथा नगर मे हटाये गये अतिक्रमण स्थलों पर प्रस्तावित कार्यो को प्रारंभ कराया जाए। इसी के साथ विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने अधिकारियों को नगर पालिका से कार्यो हेतु संचालित हो रहे वाहनों के लाकबुक की जानकारी दो दिवस के भीतर देने के निर्देश दिये गये। ताकि नगर पालिका मे हो रही ईंधन की खपत की जानकारी लग सके।