छिन्दवाड़ा – कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा ने बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगो को कपड़े बाटकर मनाया स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाठ l 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर में बालाघाट हॉक फोर्स (IPS) कमान्डेंट श्री नागेन्द्र प्रताप सिंग जी द्वारा कपड़ा बैंक के अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर,सौरभ शर्मा,मिन्टू साहू,राजेन्द्र चौरिया,सूरज राजपूत,भानु यादव सहित हॉक फोर्स टीम को सम्मानित किया गया l “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन के उत्कृष्ट जनसेवा कार्य के लिए महेश भावरकर को विशेष सम्मान पत्र प्रदान किया गया l कपड़ा बैंक के लीड कार्यकर्ता एवं कपड़ा कलेक्शन जिला प्रभारी सोनू पाटिल को उनके समाजकार्य एवं जनसेवा के किये प्रसस्ति पत्र प्रदान किया l जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस के जवान महेश भावरकर पिछले 14 वर्षों से गरीबो एवं असहायों की सेवा कार्य के लिए जिला ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश के अन्य जिलो में भी पहचाने जाते है l इन्होने बहुत पहले जन सहयोग से कपड़ा एकत्र कर जरुरतमंदों तक पहुँचाकर देश भक्ति जन सेवा एवं समुदाय पुलिसिंग के कर्तव्य को एक अनूठे तरीके से कार्य कर लोगो के दिलो में स्थान बनाए है l इनकी मदद से जिला छिन्दवाड़ा के अलावा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी कपड़ा बैंक सेंटर खोले जा चुके है एवं लोगो की मदद की जा रही है l
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बालाघाट के पूजरिटोला मे कपड़े,खिलोने,कॉपी-पुस्तकें किए वितरण – कपड़ा बैंक छिन्दवाड़ा के सहयोग से प्राप्त कपड़ों को हॉक फोर्स टीम बालाघाट के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पूजरिटोला गाँव वितरण किया गया l गाँव में ग्रामीणों को कपड़ों के साथ ही बच्चो को पढ़ने के लिए कॉपी-पुस्तकें, कपड़े,खिलोने आदि वितरण किया गया l

कपड़े पाकर खिले बच्चों एवं ग्रामीणों के चेहरे – स्वतंत्रता दिवस इस अवसर पर हॉक फोर्स टीम के द्वारा किया गया सेवा कार्य से ग्रामीणों के चेहरों में ख़ुशी की एक अलग मुस्कान देखने को मिली l कपड़ा पाकर ग्रामीण एवं बच्चों में ख़ुशी का ठिकाना न रहा l इस कार्य से विशेषकर बच्चों एवं महिलाओं में विशष उत्साह देखने को मिला l
शक्ति ठाकुर एवं हॉक फोर्स बालाघाट के जवानों ने मानव सेवा की पेश की मिशाल – कपड़ा बैंक एवं हॉक फोर्स टीम बालाघाट ने पूर्व में भी कई जरूरतों को कपड़ो का निःशुल्क वितरण किया है l हॉक फोर्स बालाघाट के जवानों ने मानव सेवा की एक नई मिशाल पेश की है l इनके इस कार्य की काफी सराहना की जा रही है l