कपड़ा बैंक चौरई ने गरीब-जरुरतमंदो को बाटी राखियाँ – Yaksh Prashn
Home » कपड़ा बैंक चौरई ने गरीब-जरुरतमंदो को बाटी राखियाँ

कपड़ा बैंक चौरई ने गरीब-जरुरतमंदो को बाटी राखियाँ

Share

छिंदवाड़ा (चौरई)- कपडा बैंक चौरई टीम द्वारा बस्तियों में जाकर रखियाँ बाटी गई l कपड़ा बैंक जिला में जन सहयोग से कपड़ो का संग्रहण कर उसे जरुरतमंदो तक पहुँचाने का सक्रीय रूप से कार्य कर रहा है l आज जिला के चौरई ब्लाक के लावनगढ़ी कारा वार्ड नंबर 1 इंदिरा कॉलोनी में कपड़ा बैंक चौरई समिति द्वारा भाई-बहिन के अटूट स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन में कोई बहिन राखी के लिए संघर्ष न करे और स्नेहबंधन से वंचित न रहे इसी को ध्यान में रखकर “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन की मुख्य थीम “सेवा बने स्वाभाव” के अंतर्गत निःशुल्क राखी बाटी गई l कपड़ा बैंक ने हाल में ही चम्बल के भिण्ड, शिवपुरी जिले के बाढ़ पीड़ितों बच्चों, पुरुष, महिलाएं मातायें-बहिनों के लिए 5000 जोड़ी कपड़े पहुँचाया है l कपड़ा बैंक अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर ने सभी से आग्रह किया है कि इस समय कोरोना के कहर के कारण सभी वर्ग परेशान है एवं अपनी दैनिक चीजों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है इस परिस्थिति में जरुरतमंदो की मदद ही सच्ची सेवा है l सेवा बने स्वाभाव अभियान में लोगो का काफी समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है l

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!