जन सहयोग की मिशल बनी कपड़ा बैंक, बाढ़ पीड़ितो के लिए भेजे 5000 जोड़ी कपड़े – Yaksh Prashn
Home » जन सहयोग की मिशल बनी कपड़ा बैंक, बाढ़ पीड़ितो के लिए भेजे 5000 जोड़ी कपड़े

जन सहयोग की मिशल बनी कपड़ा बैंक, बाढ़ पीड़ितो के लिए भेजे 5000 जोड़ी कपड़े

Share

छिंदवाड़ा- मानव सेवा के लिए लगातार कार्य कर रही “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन का “सेवा बने स्वाभाव अभियान” से कई लोग जुड़े है एवं लोगो की मदद के लिए आगे आये है l प्रकृतिक कहर अतिवर्षा से चंबल क्षेत्र लोगो का जीवन दूभर कर दिया है l भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर आदि जिलों में बाढ़ के कारण लोगो का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है लोगो के घरवार सब ध्वस्त हो गए है, खाने को भोजन एवं पहनने को कपड़े के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है l कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिंदवाडा ने जनसहयोग से प्राप्त सामग्री भिंड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5000 जोड़ी कपड़े बच्चों, बड़े, मातायें एवं बहिनों के लिए पंहुचाये गए है l कपड़ा बैंक की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर ने बताया की यह कपड़े बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए एक सहारा का कार्य करेगा l सेवा बने स्वाभाव इस इस पुनीत कार्य के लिए जिला से बहुत लोगो ने इस कार्य के लिए सहयोग किया है l जन सहयोग की मिशल बनी कपड़ा बैंक बेसहारों का सहारा बनकर मदद के लिए आगे आई है l कपड़ा बैंक का सभी जन सामान्य से आह्वान है कि सेवा बने स्वाभाव से जुड़कर मानवता का परिचय देते हुए आपके पास किसी अन्य के उपयोग लायक नए-पुराने कपडे, खिलौने, जूते-चप्पल आदि सामान हो तो कपड़ा बैंक के कलेक्शन सेंटर में जमा कर सकते है या कपड़ा बैंक के संपर्क नंबर 7879016815 पर संपर्क कर सामग्री दान कर सकते है ताकि यह किसी अन्य का सहारा बन सके l 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!