कविता : "नए रंग में राखी" – Yaksh Prashn
Home » कविता : “नए रंग में राखी”

कविता : “नए रंग में राखी”

Share

सजी है राखी बाजारों में

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नए आकार और नए रंगों में

प्यार से लिपटी डोरियों में

सजी दुकाने टोलियों में ।

चहल बढ़ी अब संगे साथी

रौनक लेकर आई है राखी

कोरोना को मुह चिढ़ाने

लोग आये अब मैदानों में ।

झुण्ड बनाकर सब खड़े है

झुण्ड में देखों सब चलें है

गाँव-शहर और डगर-डगर

कुछ रुके है कुछ पैदल है ।

डरें है कुछ सहम रहे है

भय को देखों भाप रहे है

माथे पर है पड़ी लकीरें

तंग गलियों में जूझ रहे है ।

बाजारों का सुन्दर ठेला

जैसे सबको खींच रहे है

डर का मंजर डर ही जाने

श्या मन अब क्या पहचाने ।

अभी कोरोना नहीं है भागा

हाथ फैलाये ताक रहा है

सावधानी फिर है जरुरी

ये बन जाये न फिर मज़बूरी।

कवि / लेखक –
श्याम कुमार कोलारे
सामाजिक कार्यकर्ता
चारगांव प्रहलाद, छिन्दवाड़ा (म.प्र.)