भोपाल- प्रियंका ने किया भोपाल का नाम रौशन, गिनीज़ वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में करवाया अपना नाम दर्ज! – Yaksh Prashn
Home » भोपाल- प्रियंका ने किया भोपाल का नाम रौशन, गिनीज़ वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में करवाया अपना नाम दर्ज!

भोपाल- प्रियंका ने किया भोपाल का नाम रौशन, गिनीज़ वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में करवाया अपना नाम दर्ज!

Share

भोपाल- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एक युवा कलाकार प्रियंका शर्मा ने अपने शहर का नाम रौशन करते हुए गिनीज़ वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में प्रतिभागी के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया है। रडार्ट संस्था के निदेशक मयंक व्यास और अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय कलाकार डॉ. महिमा गुप्ता के आव्हान पर कोरोना काल में लोगों को सक्रिय रखने और कोरोना की वजह से बढ़ती नकारात्मकता को दूर करने के लिए ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


इस आयोजन में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एक घण्टे में अपनी पेंटिंग फेसबुक पर अपलोड करनी थी। जिसे प्रतिभागियों द्वारा सफलता पूर्वक कर दिया गया

इस आयोजन में शामिल होने और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये जाने के बाद प्रियंका शर्मा को सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया है। इसके अलावा प्रियंका अलग-अलग तरह की पेंटिंग बनाना भी पसंद करती हैं। उन्हें राम-राम शब्दों से भगवानों की पेंटिंग बनाने में भी महारत हासिल है।