“कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा स्वच्छता मिशन में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित
छिन्दवाड़ा- आजादी के 75वे अमृत महोत्सव में स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार 2020-22 नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की ओर से “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा को स्वच्छता मिशन के लिए सम्मानित किया गया । संस्था संरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, फिरोज,शमीम थोबानी,मनजीत सिंह बेदी के मार्गदर्शन में संस्था अध्यक्ष श्रीमति हेमलता महेश भावरकर,पूर्वी भावरकर, हरीश नागले, सोनू…
