मप्र- मध्य प्रदेश के शासकीय और अशासकीय संस्थानों में D.El.Ed. प्रथम वर्ष और 8 शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित M.Ed. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है। M.Ed. पाठ्यक्रम में उपलब्ध कुल 340 सीटों में से 50 % सीट शिक्षकों के लिए और 50 % सीट सामान्य छात्रों के लिए उपलब्ध है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्धता प्राप्त 44 शासकीय और 696 अशासकीय महाविद्यालयों में D.El.Ed. (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में कुल 48 हजार 140 सीटस् पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संचालित है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी https://rsk.mponline.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीयन और संस्थान चयन की कार्यवाही कर सकते हैं। आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, संस्थानों की सूची और अन्य आवश्यक विवरण भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिए एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन और संस्थान चयन करना आवश्यक है।

- Seoni News : चक्की खमरिया के पास आमगांव में तेज आंधी में उड़ा भागवत कथा पंडाल
- Shyam Kumar Kolare – “एक कोना भर बुढ़ापा”
- Seoni News : 4 मई, जिला ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा स्थगित
- Seoni News : नगर पालिका में भारी अनियमितता के चलते अध्यक्ष पद से हटाए गए शफीक खान
- Seoni News : आद्य गुरू शंकराचार्य जयंती के अवसर पर सिवनी में मनाया गया नगर गौरव दिवस