केरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का मामला- 12 वर्ष के बालक की मौत – Yaksh Prashn
Home » केरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का मामला- 12 वर्ष के बालक की मौत

केरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का मामला- 12 वर्ष के बालक की मौत

Share

केरल- केरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

केरल के कोझीकोड जिले से 3 सितंबर 2021 को एन्सेफलाइटिस और मायोकार्डिटिस के लक्षण के साथ 12 साल के एक लड़के में निपाह वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया था।

यह वायरस चमगादड़ों की लार से फैलता है। लड़का अस्पताल में भर्ती था और आज सुबह उसकी मौत हो गई।

केंद्र सरकार ने एनसीडीसी की एक टीम को राज्य के लिए रवाना किया है जो आज वहां पहुंच रही है। यह टीम राज्य को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी।

केंद्र सरकार द्वारा तत्काल निम्नलिखित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सलाह दी गई है:

1. परिवारों, गांवों और समान भौगोलिक क्षेत्र (विशेषकर मलप्पुरम) में सक्रिय मामले की खोज।

2. पिछले 12 दिनों के दौरान सक्रियता से संपर्क (किसी भी संपर्क के लिए) की पहचान।

3. संपर्क में आने वाले लोगों को सख्‍ती से क्वारंटाइन करना और किसी भी संदिग्ध को आइसोलेट करना।

4. प्रयोगशाला परीक्षण के लिए नमूनों का संग्रह और परिवहन।

गौरतलब है कि 2018 में भी केरल के कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों में निपाह वायरस का प्रकोप हुआ था।