चौरई - माचागोरा बांध प्रबंधन द्वारा जल निकासी संबंधी अलर्ट जारी – Yaksh Prashn
Home » चौरई – माचागोरा बांध प्रबंधन द्वारा जल निकासी संबंधी अलर्ट जारी

चौरई – माचागोरा बांध प्रबंधन द्वारा जल निकासी संबंधी अलर्ट जारी

Share

छिंदवाड़ा (चौरई)- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है , कि पेंच व्यपवर्तन परियोजना अंतर्गत पेंच बांध ( माचागोरा बांध ) में जल की आवक दिनांक 8/9/2021 से 9/9/2021 में 22.339 MCM /258.55 Cumecs हुई है । जिससे बांध का जल स्तर 622.90 मी से बढ़कर 623.36 मी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है । अत: बांध में जल की आवक अधिक होने पर बांध के मुख्य द्वार ( Radial gate ) खोल कर पेंच बांध के नीचे नदी मे पानी बहाया जायेगा जिससे पेंच नदी का जल स्तर बढेगा । अतः सूचित कर निवेदन किया जाता है कि बांध के निचले क्षेत्र मे ग्रामवासी कृपया नदी तट पर न जायें एवं निचले क्षेत्र मे मवेशी , मोटर पंप और अन्य उपयोगी वस्तु न रखे एवं सतर्क रहे ताकि किसी प्रकार की जान – माल की छति न होने पावे ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!