
जबलपुर- दिनाँक 18 सितंबर 2021 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, वेटनरी कॉलेज ग्राउण्ड जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण करने की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुये।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभारंभ के साथ ही मध्यप्रदेश में 5 लाख माताओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत ग़रीब महिलाओं के घरों को अब धुंए से मुक्ति मिलेगी। अपने उद्बोधन में श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की धारा प्रवाहित हो रही है। केन्द्र सरकार देश के गरीब, पिछड़े, आदिवासी एवं दलित वर्ग के कल्याण के लिए सतत् रूप से कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार के वर्ष 2014 के प्रथम कार्यकाल से ही ग़रीब कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2014 तक लगभग 13 करोड़ धनाढ्य परिवारों के पास गैस कनेक्शन था। गरीब महिलाओं को पारम्परिक तरीक़े से लकड़ी चुन कर चुल्हे पर खाना बनाना पड़ता था, लकडी के धुएं से फेफड़ों एवं आँखों की समस्यायें होती थी। उनके इस दर्द को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बख़ूबी समझा और इससे उज्जवला योजना की शुरुआत हुई। लगभग 9 करोड़ गरीब परिवारों के घरों तक नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये गये।
वर्ष 2019 में सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन देने का कार्य किया गया। मध्यप्रदेश में 74 लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए। आज पाँच लाख लोगों को इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेत़ृत्व में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाते खुलवाए गए एवं इसमें शासकीय योजनाओं की राशि को सीधे भेजा गया। हर घर में बिजली पहुँचाई गई। वर्ष 2022 तक सभी पात्र हितग्राहियों के लिए पक्का मकान एवं शौचालय की व्यवस्था करवाई जा रही है। आयुष्मान कार्ड के तहत पाँच लाख रुपये का इलाज नि:शुल्क परिवारों को दिया जा रहा है। कोरोना की महामारी को देखते हुए नि:शुल्क अनाज वितरण करने की भी व्यवस्था की गई है। सरकार द्वारा सिर्फ़ वादे नहीं किए गए, बल्कि उन्हें पूरे कर इसका लाभ निचले स्तर तक पहुँचाने का कार्य किया गया है। देश के 130 करोड़ लोगों का पूर्ण समावेशी विकास करना प्रधानमंत्री श्री मोदी का लक्ष्य है। इसके तहत आत्मनिर्भर भारत, आज़ादी का अमृत महोत्सव, गरीब के चेहने पर मुस्कान लाना, बेरोज़गारों को काम दिलाना, सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने आज इस कार्यक्रम में लाभान्वित होने वाले महिलाओं को बधाई दी।
मंच से हितग्राहियों को हितलाभ का हुआ वितरण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित अतिथियों ने मंच से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के द्वितीय चरण के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया । मंच से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों में रेनू कोटिया, शाबाना बेगम, सोनू बेन, ज्योति प्रजापति, निशा कुशवाहा शामिल रहे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ परम्परागत द्वीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ इसके पश्चात अतिथियों ने कन्या पूजन किया । प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सांसद श्री राकेश सिंह द्वारा दिया गया । इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े । कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने उज्जवला योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सफलता पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मध्यप्रदेश शासन के खाद्य , सहकारिता एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह ने किया ।
इनकी रही गरीमामय उपस्थिति
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली, केन्द्रीय जल संसाधन एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह माण्डवे, लोक निर्माण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री श्री विजय शाह, सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, खजुराहो सांसद श्री वीडी शर्मा, जबलपुर सांसद श्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके, विशिष्ट जनप्रतिनिधि, संबंधित वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभांवित हितग्राही, स्वसहायता समूह की दीदीयां तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
