गुरबीरपाल सिंह ने NCC महानिदेशक का पदभार संभाला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!• लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने 27 सितंबर , 2021 से राष्ट्रीय कैडेट कोर ( NCC ) के 34 वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है ।
• उन्होंने तरुण कुमार का स्थान लिया ।
• उन्हें 1987 में पैराशूट रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था ।
• उन्होंनेकश्मीर घाटी के गहन आतंकवाद विरोधी माहौल में और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में एक विशेष बल बटालियन की कमान संभाली है ।
• NCC भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है ।
• NCC का मख्यालय : नई दिल्ली
खाद्य प्रसंस्करण एवं आवास मंत्रालय ने सीड कैपिटल मॉड्यूल लॉन्च किया
• खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम ( PMFNE ) योजना के औपचारिकीकरण के तहत सीड कैपिटल मॉड्यूल लॉन्च किया है ।
• इसेदीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ( DAY – NULM ) MIS पोर्टल पर खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में काम कर रहे शहरी SHGs के सदस्यों के लिए लॉन्च किया गया है ।
• इसे https://nulm.gov.in/Auth/Login.aspx पर देखा जा सकता है ।
• PMEME केंद्र प्रायोजित योजना है ।
नागालैंड के मीठे खीरे को मिला भौगोलिक संकेत ( GI ) टैग
नागालैंड के मीठे खीरे को आधिकारिक तौर पर भारत के भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्रार ( GI ) द्वारा प्रमाणित किया गया है ।
• यह तीसरा कृषि उत्पाद है ( अन्य दो पेड़ टोमाटो ( इमली ) और नागा राजा मिर्च हैं ) और कुल मिलाकर चौथा नागालैंड से जीआई टैग प्रदान किया गया है ।
• GI टैग को माल के भौगोलिक संकेत ( पंजीकरण एवं संरक्षण ) अधिनियम , 1999 के तहत प्रदान किया गया है ।
• नागा खीरे की खेती ज्यादातर सोम , मोकोकचुंग , पेरेन और वोखा जिलों में की जाती है ।
सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस : 28 सितंबर
• सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस ( सूचना तक पहुंच दिवस ) हर साल 28 सितंबर को समान , स्वस्थ और समावेशी ज्ञान समाजों के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है ।
• प्रारंभ में , इसे यूनेस्को द्वारा नवंबर 2015 में नामित किया गया था और पहली बार 28 सितंबर 2016 को आयोजित किया गया था ।
• इसे बाद में 15 अक्टूबर 2019 को 74 वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में घोषित किया गया ।
• थीम 2021 : The Right to Know – Building Back Better with Access to Information
विश्व रेबीज दिवस : 28 सितंबर
• मनुष्यों और जानवरों पर रेबीज के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने , बीमारी को रोकने व रेबीज को नियंत्रित करने के बारे में जानकारी देने हेतु प्रतिवर्ष 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है ।
• 2021 विश्व रेबीज दिवस का 15 वां संस्करण है । • WRD 2021 की थीम : रेबीज : फैक्ट्स , नॉट फियर
• यह दिन फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी , लुई पाश्चरकी पुण्यतिथि का प्रतीक है , जिन्होंने पहली रेबीज वैक्सीन विकसित की थी ।
मैग्नस कार्लसन को मास्टरकार्ड का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया
• शतरंज खिलाड़ी , मैग्नस कार्लसन को मास्टरकार्ड का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है ।
• यह कदम मास्टरकार्ड द्वारा खेल प्रायोजन की अपनी प्रतिष्ठित सूची में शतरंज को जोड़ने का हिस्सा है ।
• शतरंज में अपने पहले प्रायोजन की दिशा में , वो आधिकारिक भागीदार के रूप में मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर से जुड़ गए हैं । नॉर्वेजियन शतरंज ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन लियोनेल मेस्सी , नाओमी ओसाका और डैन कार्टर जैसे एंबेसडर के अन्य प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए हैं ।
ICRA ने FY 2022 में भारत की GDP वृद्धि को 9.00 % तक संशोधित किया
• घरेलू क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने FY 2021-22 ( FY22 ) के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) की वृद्धि दर को संशोधित कर 9 % कर दिया है ।
• पहले GDP दर 8.5 फीसदी थी ।
• RBI को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था 9.5 % की दर से बढ़ेगी ।
• अप्रैल – जुलाई 2021 में केन्द्र का खर्च साल – दर – साल 4.7 % कम हुआ , और 2021-22 के बजट अनुमानों का 28.8 % था ।
• ICRA : गुड़गांव स्थित क्रेडिट रेटिंग एजेंसी , जिसका स्वामित्व मूडीज कॉर्पोरेशन के पास है ।
