भारत ने 2021 तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीते
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!• टीम इंडिया के तीरंदाजों ने 20 से 26 सितंबर 2021 तक अमेरिका के यांकटन में आयोजित 2021 विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीते ।
• महिला कंपाउंड व्यक्तिगत , महिला कंपाउंड टीम और कंपाउंड मिश्रित टीम प्रतियोगिताओं में तीन रजत पदक जीते ।
• भारत द्वारा जीते गए रजत पदक : . महिला कंपाउंड व्यक्तिगत : ज्योति सुरेखा वेन्नाम . महिला कंपाउंड टीम : ज्योति सुरेखा वेन्नम , मुस्कान किरार , प्रिया गुर्जर . कंपाउंड मिक्स्ड टीम : अभिषेक वर्मा और ज्योति सरेखा वेन्नाम
नई दिल्ली में आयोजित हुई चौथी भारत – अमेरिका स्वास्थ्य वार्ता
• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री , भारती प्रवीण पवार ने नई दिल्ली में आयोजित चौथे भारत – अमेरिका स्वास्थ्य संवाद में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया ।
• यह दो दिवसीय संवाद है और दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रहे कई सहयोगों पर विचार – विमर्श करने का एक मंच है ।
• विचार – विमर्श के विषयों में महामारी विज्ञान अनुसंधान और निगरानी एवं वैक्सीन विकास को मजबूत करने से संबंधित क्षेत्र शामिल होंगे ।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
• इंग्लैंड क्रिकेट ऑलराउंडर मोइन अली ( 34 वर्षीय ) ने टेस्ट मैच करियर से संन्यास की घोषणा की है ।
• उन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट मैच खेले ।
• उन्होंने 5 बार पांच विकेट सहित 195 टेस्ट विकेट लिए और अपने टेस्ट करियर के दौरान पांच टेस्ट मैच शतक बनाए ।
• उन्होंने 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए और अपनी ऑफ स्पिन से 36.66 की औसत से 195 विकेट लिए ।
DRDO ने ओडिशा तट से आकाश प्राइम मिसाइल की पहली उड़ान का परीक्षण किया
• DRDO ने एकीकृत परीक्षण रेंज ( ITR ) , चांदीपुर , ओडिशा से ‘ आकाश प्राइम ‘ नामक आकाश मिसाइल के नए संस्करण की पहली परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की है ।
• आकाश प्राइम मौजूदा आकाश प्रणाली की तुलना में अधिक सटीकता से स्वदेशी सक्रिय रेडियो फ्रीक्वेंसी ( RF ) साधक से लैस है ।
• मिसाइल का उन्नत संस्करण अधिक ऊंचाई पर कम तापमान वाले वातावरण में अधिक विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करेगा ।
• DRDO अध्यक्ष : जी सतीश रेड्डी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में 76 वें UNGA को संबोधित किया
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UNGA ) के 76 वें सत्र को संबोधित किया ।
• थीम 2021 : उम्मीद के माध्यम से लचीलापन बनाना – कोविड -19 से उबरना , स्थायी रूप से पुनर्निर्माण करना , ग्रह की जरूरतों का जवाब देना , लोगों के अधिकारों का सम्मान करना और संयुक्त राष्ट्र को पुनर्जीवित करना ।
• 109 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकार ने महासभा को संबोधित किया , जबकि लगभग 60 ने इस कार्यक्रम में पूर्व – रिकॉर्ड किए गए वीडियो बयानों के माध्यम से बहस को संबोधित किया ।
अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु IGL और SDMC ने MoU किया 28
• इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( IGL ) ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम ( SDMC ) के साथ दिल्ली में अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु MoU पर हस्ताक्षर किए हैं , ताकि वाहनों के लिए ईंधन के रूप में उपयोग हेतु नगर के ठोस अपशिष्ट को संपीड़ित बायोगैस ( CBG ) में परिवर्तित किया जा सके ।
• इसपर सस्टेनेबल अल्टरनेटिव टुवर्ड्स अफोर्डेबल ट्रांसपोर्टेशन ( SATAT ) योजना के विस्तार के हिस्से के रूप में हस्ताक्षर किए गए थे ।
• SDMC IGL को पश्चिम क्षेत्र में हस्तसाल में निर्दिष्ट क्षेत्र प्रदान करेगा ।
NCW ने महिलाओं के लिए प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया
• राष्ट्रीय महिला आयोग ( NCW ) ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने हेतु डेयरी फार्मिंग में देशव्यापी प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया है ।
• NCW इसके लिए कृषि विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग कर रहा है ।
• परियोजना के तहत पहला कार्यक्रम हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय , हिसार में महिला SHG समूहों के लिए ‘ मूल्य वर्धित डेयरी उत्पाद ‘ पर आयोजित किया गया था ।
