सिवनी- शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण, 8 आरोपितों पर मामला दर्ज

सिवनी- जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र छोटी पुलिस लाइन में स्थित 2700 वर्ग-फिट शासकीय भूमि पर किए गये अवैध अतिक्रमण को पुलिस एवं राजस्व और नगरपालिका के संयुक्त अमले द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस भूमि की कीमत सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामले में 8 आरोपितों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज…

कविता – “गुजरे ज़माने का वैभव”

गुजरे ज़माने का वैभव, खंडहर में कभी रहा होगा चमक सुनहरें रंगों से कभी, यह भी सजा होगा दहलीज पर रौनक, दमकती रही होगी कभी वहाँ शिखरों का दीदार ख़ुशी से, सभी ने किया होगा ।   जहाँ चलती थी, एक छत्र हुकूमत किसी की आदेश पर मर मिटने को, तैयार रहते थे सेवक क्या…