
सिवनी – आज 02 अक्टूबर 2021, गांधी जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र सिवनी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) ने “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत फिट इण्डिया फ्रीडम रन का आयोजन किया । फुटबॉल स्टेडियम मैदान से प्रारंभ हुई इस दौड़ में विधिक प्राधिकरण, एन.सी.सी., स्टकाउट, खेल और युवा कल्याण विभाग व नेहरु युवा केन्द्र के युवा एवं महिला मंडलो ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधिक प्राधिकरण के प्रथम श्रेणी न्यायधीश श्री गोपाल नंदन पाल, श्री कर्नल पी.जे. प्रभाकरण 24 मध्यप्रदेश एन.सी.सी. बटालियन छिन्दवाडा एवं सूबेदार मेजर डोल बहादुर की विषेश उपस्थिति रही।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी ।
ततपश्चात कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। आयोजित फीडम रन में लगभग 700 बालक बालिका एन.सी.सी. स्काउट रेडकॉस खेल विभाग तथा स्टेडियम के खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता निभाई ।
इस दौरान अतिथि रूप में श्री पीयूष दुबे, श्री जयदीप चौहान, श्रीमति पुष्पा मेहदीरत्ता, श्री एम के नेमा, श्री संजय शर्मा, श्री अंकित राजपूत, जिला युवा समन्वयक श्री पुनीत गोयल, श्री रविकांत मिश्रा एवं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक व युवा मंडल सदस्यों की विशेष उपस्तिथि रही।

