
एयर मार्शल संदीप सिंह ने IAF के उप प्रमुख का कार्यभार संभाला #NationalInternationalAppointments
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!• एयर मार्शल संदीप सिंह ने वायुसेना उपाध्यक्ष (VCAS) का पदभार ग्रहण किया।
• राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल सिंह को दिसंबर 1983 में एक फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में कमीशन किया गया था।
• वह एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट और एक क्वालीफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं।
• उन्हें विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों के संचालन और प्रायोगिक परीक्षण उड़ान में 4400 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है।
एयर मार्शल बी . आर . कृष्णा ने CISC का पदभार ग्रहण किया #NationalInternationalAppointments
• एयर मार्शल बी. आर. कृष्णा ने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी ( CISC ) के अध्यक्ष से चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ का पदभार ग्रहण किया।
• 1983 में एक फाइटर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त श्री कृष्णा का 38 वर्ष से अधिक का विशिष्ट करियर रहा है।
• उन्होंने भारतीय वायु सेना ( IAF ) में विभिन्न प्रकार के फाइटर, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर उड़ाए हैं।
• वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 लॉन्च किया #Schemes
• प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 0 (SBM – U) और अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) 2.0 का शुभारंभ किया।
• दोनों मिशनों को सभी शहरों को कचरा मुक्त तथा पानी से सुरक्षित बनाने की आकांक्षा को साकार करने हेतु तैयार किया गया है।
• यह सतत विकास लक्ष्य- 2030 के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद करेगा।
• SBMU 2.0 का उद्देश्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है।
• अमृत का दूसरा चरण शहरों को जल सुरक्षित बनाना है।
भारत, यूएस डिफेंस सिक्योरिटी में संयुक्त कार्य समूह स्थापित करेंगे #Agreement
• भारत तथा अमेरिका ने डिफेंस इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी में एक संयुक्त कार्य समूह स्थापित करने का निर्णय लिया है।
• यह समूह नीतियों तथा प्रक्रियाओं के लिए समय – समय पर बैठक करेगा जिससे रक्षा उद्योगों को अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों पर सहयोग मिलेगा।
• भारत तथा अमेरिका के बीच औद्योगिक सुरक्षा समझौता शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
• दोनों देशों के बीच गोपनीय सूचनाओं के आदान – प्रदान हेतु प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
प्रतिष्ठित सुपरहीरो ‘चाचा चौधरी’ को नमामि गंगे का शुभंकर घोषित किया गया #NationalAffairs
• प्रतिष्ठित भारतीय सुपरहीरो ‘चाचा चौधरी’ को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया।
• राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) की 37 वीं कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
• इस दिशा में एक कदम के रूप में NMCG ने कॉमिक्स, ई – कॉमिक्स और एनिमेटेड वीडियो के विकास और वितरण हेतु डायमंड टून्स के साथ करार किया है।
• NMCG अपनी पहुंच तथा जन संचार प्रयासों के रूप में युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा है क्योंकि वे परिवर्तन के प्रेरक हैं|
सरकार ने MTNL के CMD के रूप में पी . के . पुरवार का अतिरिक्त प्रभार बढ़ाया #NationalInternationalAppointments
• केंद्र सरकार ने MTNL के CMD के रूप में पी. के. पुरवार का अतिरिक्त प्रभार एक वर्ष बढ़ाया।
• पुरवार कर्ज में डूबी कंपनी BSNL के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक भी हैं।
• पुरवार लगभग साढ़े पांच वर्ष से MTNL में शीर्ष पद पर हैं।
• सरकार ने BSNL तथा MTNL के विलय की घोषणा की है, जिसे अभी अंतिम रूप दिया जाना है।
• MTNL को पिछले वित्त वर्ष में कुल 2,554 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो 2019-20 में 3,811 करोड़ रुपये था।