Yaksh Prashn : Latest Current Affairs - 02 Oct 2021 (i) – Yaksh Prashn
Home » Yaksh Prashn : Latest Current Affairs – 02 Oct 2021 (i)

Yaksh Prashn : Latest Current Affairs – 02 Oct 2021 (i)

Daily current affairs yprashn
Share

एयर मार्शल संदीप सिंह ने IAF के उप प्रमुख का कार्यभार संभाला #NationalInternationalAppointments

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एयर मार्शल संदीप सिंह ने वायुसेना उपाध्यक्ष (VCAS) का पदभार ग्रहण किया।
• राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल सिंह को दिसंबर 1983 में एक फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में कमीशन किया गया था।
• वह एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट और एक क्वालीफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं।
• उन्हें विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों के संचालन और प्रायोगिक परीक्षण उड़ान में 4400 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है।

एयर मार्शल बी . आर . कृष्णा ने CISC का पदभार ग्रहण किया #NationalInternationalAppointments

एयर मार्शल बी. आर. कृष्णा ने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी ( CISC ) के अध्यक्ष से चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ का पदभार ग्रहण किया।
1983 में एक फाइटर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त श्री कृष्णा का 38 वर्ष से अधिक का विशिष्ट करियर रहा है।
• उन्होंने भारतीय वायु सेना ( IAF ) में विभिन्न प्रकार के फाइटर, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर उड़ाए हैं।
• वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 लॉन्च किया #Schemes

• प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 0 (SBM – U) और अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) 2.0 का शुभारंभ किया।
• दोनों मिशनों को सभी शहरों को कचरा मुक्त तथा पानी से सुरक्षित बनाने की आकांक्षा को साकार करने हेतु तैयार किया गया है।
• यह सतत विकास लक्ष्य- 2030 के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद करेगा।
SBMU 2.0 का उद्देश्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है।
• अमृत का दूसरा चरण शहरों को जल सुरक्षित बनाना है।

भारत, यूएस डिफेंस सिक्योरिटी में संयुक्त कार्य समूह स्थापित करेंगे #Agreement

भारत तथा अमेरिका ने डिफेंस इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी में एक संयुक्त कार्य समूह स्थापित करने का निर्णय लिया है।
• यह समूह नीतियों तथा प्रक्रियाओं के लिए समय – समय पर बैठक करेगा जिससे रक्षा उद्योगों को अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों पर सहयोग मिलेगा।
• भारत तथा अमेरिका के बीच औद्योगिक सुरक्षा समझौता शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
• दोनों देशों के बीच गोपनीय सूचनाओं के आदान – प्रदान हेतु प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

प्रतिष्ठित सुपरहीरो ‘चाचा चौधरी’ को नमामि गंगे का शुभंकर घोषित किया गया #NationalAffairs

• प्रतिष्ठित भारतीय सुपरहीरो ‘चाचा चौधरी’ को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया।
• राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) की 37 वीं कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
• इस दिशा में एक कदम के रूप में NMCG ने कॉमिक्स, ई – कॉमिक्स और एनिमेटेड वीडियो के विकास और वितरण हेतु डायमंड टून्स के साथ करार किया है।
NMCG अपनी पहुंच तथा जन संचार प्रयासों के रूप में युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा है क्योंकि वे परिवर्तन के प्रेरक हैं|

सरकार ने MTNL के CMD के रूप में पी . के . पुरवार का अतिरिक्त प्रभार बढ़ाया #NationalInternationalAppointments

• केंद्र सरकार ने MTNL के CMD के रूप में पी. के. पुरवार का अतिरिक्त प्रभार एक वर्ष बढ़ाया।
• पुरवार कर्ज में डूबी कंपनी BSNL के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक भी हैं।
• पुरवार लगभग साढ़े पांच वर्ष से MTNL में शीर्ष पद पर हैं।
• सरकार ने BSNL तथा MTNL के विलय की घोषणा की है, जिसे अभी अंतिम रूप दिया जाना है।
MTNL को पिछले वित्त वर्ष में कुल 2,554 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो 2019-20 में 3,811 करोड़ रुपये था।