Bollywood : अभिनेत्री अनन्या पांडे दूसरे दिन भी NCB के समक्ष पेश हुईं – Yaksh Prashn
Home » Bollywood : अभिनेत्री अनन्या पांडे दूसरे दिन भी NCB के समक्ष पेश हुईं

Bollywood : अभिनेत्री अनन्या पांडे दूसरे दिन भी NCB के समक्ष पेश हुईं

Ananya pandey Bollywood
Share

भारत- बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) मादक पदार्थ से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ कथित WhatsApp Chat के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार 22 अक्टूबर को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के समक्ष पेश हुईं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह लगातार दूसरा दिन है जब Ananya Panday केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुईं।

उनके पिता अभिनेता चंकी पांडे भी उनके साथ NCB कार्यालय पहुंचे। बृहस्पतिवार को भी वह अपनी बेटी के साथ NCB दफ्तर पहुंचे थे।

सूत्रों ने बताया कि पिता-पुत्री आज अपराह्न करीब 2 बज कर करीब 20 मिनट पर कार से दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे।

NCB एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ मिलने के मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में आर्यन सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान NCB को Aryan Khan और Ananya Panday के बीच हुई कुछ WhatsApp Chat मिली थी।

उन्होंने कहा कि NCB अधिकारी चैट के बारे में कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए बृहस्पतिवार को Ananya Panday को कार्यालय बुलाया गया था। जहां उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई थी।

NCB ने बृहस्पतिवार को Ananya Panday का Laptop और मोबाइल फोन जब्त कर लिया था।

सूत्रों ने बताया कि इस बीच, शुक्रवार को सुबह 24 वर्षीय एक मादक पदार्थ तस्कर को पूछताछ के लिए NCB कार्यालय लाया गया।