
चौरई(छिन्दवाड़ा)- कपड़ा बैंक चौरई सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश भारत के द्वारा धनतेरस दीपावली के अवशर पर जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर दीपावली के पर्व पर आशीर्वाद देने स्वयं मां लक्ष्मी जी अपने हाथों से घर-घर जाकर सामग्री देने पहुँची तो लोगो ने दीपक जला कर आरती किया एवं चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कपड़ा बैंक जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि माँ लक्ष्मी के हस्ते चौरई वार्ड नंबर 1 इंदिरा कॉलोनी लवानगढ़ी झोपड़पट्टी हसनपुर के पास झोपड़पट्टी में मिट्टी के दीया, फुलझड़ी,अनार, चकरी, टिकली बंदूक, अन्य पटाखे, लाही, बताशा, मिठाई ,साड़ी, पैंट-शर्ट, सलवार सूट, छोटे बच्चों के कपड़े, चूड़ी-कंगन, नेल पॉलिश आदि सामग्री निशुल्क निस्वार्थ भाव से सभी दानदाताओं की मदद से बच्चों और जरूरतमंदों को भेंट किये गए।
धनतेरस के शुभ अवसर पर माँ लक्ष्मी के रूप में पारुल धेनुसेवक, कपड़ा बैंक के संस्थापक हेमलता महेश भावरकर,मोनू पवार,दीपू शर्मा,गोलू मंसूरी,सूरज राजपूत,भानु प्रताप यादव मोनू साहू,शरद डेहरिया, नीलू निर्मलकर,नीती सोनी, राधा मालवीय,योगिता परिहार,दीपा राय,स्वाति श्रीवास्तव,राजुल जैन कमलेश धेनुसेवक,शेजल चौरसिया,वैष्णवी सांवरे, अनुश्री विश्वकर्मा,प्रबल,भूरा साहूअन्नू साहू,हरीश माहेश्वरी,राकेश जंघेला की उपस्थिति में वितरण की गई।
