सिवनी (यक्ष-प्रश्न), 2 मई 2025– कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने आगामी 09 मई को जिले में प्रस्तावित मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की बैठक की तैयारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कलेक्टर सुश्री जैन ने अधिकारियों को पुनर्गठन आयोग की बैठक के एजेंडे एवं विभागवार अपेक्षाओं से अवगत कराते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं जिला अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं भौगोलिक स्थिति,सांस्कृतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनता को आसानी से प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए सुझावों के संबंधी तैयारियां रखने के निर्देश दिये हैं।
उन्होने बैठक के व्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, सीईओ जनपद तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।