Seoni (यक्ष-प्रश्न) 8 मई 2025– आज गुरुवार को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने सुआखेडा इंटकवेल का जायजा लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पिछले माह में सिवनी में व्याप्त जल संकट के मद्देनजर माचागोरा बांध से सिवनी भीमगढ़ डेम पानी लाया गया था। कुछ दिन पहले माचागोरा बांध के गेट बंद होने की खबर से जनता के बीच जल संकट को लेकर विभिन्न प्रकार की ख़बरें फैल रहीं हैं।
आज विधायक दिनेश राय मुनमुन ने सुआखेडा इंटकवेल पहुंचकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान आपने बताया कि लेबल के हिसाब से इंटकवेल मे लगभग 7 से 8 फिट पानी है।
इस लेबल से हमे एक माह पानी मिलता रहेगा। इंटकवेल मे पानी की मात्रा पर्याप्त है, जिससे जून माह तक सिवनी की जनता को पानी पिलाया जा सकता है। इस दौरान नगर पालिका एवं राजस्व के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Yaksh Prashn Seoni का आग्रह-
सिवनी जिले वासियों से हमारा आग्रह है कि भले ही डेम में पानी की मात्रा पर्याप्त है, फिर भी पानी उपयोग विवेक पूर्ण करें। इस वर्ष अनियमित वर्षा की संभावना है, अतः जल संरक्षण में अपना योगदान दे कर आदर्श नागरिक होने का फर्ज निभाए।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com