Chhindwara: जल गंगा संवर्धन अभियान
Chhindwara (यक्ष-प्रश्न) 13 मई 2025– जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किए जा रहे जल संरक्षण के प्रयासों में म.प्र. जन अभियान परिषद (MP Jan Abhiyan Parishad) अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसी श्रंखला में 12 मई 2025 दिन सोमवार को, सेक्टर नंबर 3 ग्राम अतरवाड़ा में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं म.प्र. जन अभियान परिषद (MP Jan Abhiyan Parishad) छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक अखिलेश जैन के मार्गदर्शन में परामर्शदाता विनोद तिवारी, श्रीमती लता नागले, श्रीमती तृप्ति सिंह, जयप्रकाश सूर्यवंशी, आशीष साहू के नेतृत्व में ग्राम अतरवाड़ा में जल संरक्षण के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
MP Jan Abhiyan Chhindwara : ग्राम अतरवाड़ा में ग्रामीणों के साथ किया गया जल संवाद, जल की प्रचूरता वाला गांव बनाने पर किया गया मंथन
परामर्शदाता जयप्रकाश सूर्यवंशी ने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीणजनों के साथ जल संवाद कर ‘ग्राम को जल की प्रचूरता वाला गांव कैसे बनाएं’ विषय पर मंथन किया गया।

कार्यक्रम में सभी को जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी प्रदान की गई। इस सृष्टि के जीव और मानव जीवन के लिए जल के महत्त्व को बताया गया ।
अपने गांव को जल की प्रचूरता वाला गांव बनाने के लिए छोटी-छोटी एवं महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया गया। घर के नालों में टोटी लगाने, हैंडपंप के पास सोखता गड्ढे बनाने, साफ-सफ़ाई रखने, वर्षा जल का संचयन करने, खेती के लिए सूक्ष्म सिंचाई तकनीकों का उपयोग करने, ग्राम सभाओं में जल संरक्षण के एजेंडे पर निरंतर बातचीत करने, मनरेगा के तहत जल संरक्षण के अधिक कार्य करने, ग्राम की जल संरचनाओं का संरक्षण आदि बातों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अपनी प्रयोगशाला ग्राम अतरवाडा में सघन रूप से BSW व MSW के छात्रों एवं ग्रामीणों के द्वारा दीवार लेखन कर ग्रामीणजनों को जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण का सन्देश दिया गया ।
ग्राम के भ्रमण के दौरान हैंडपंप के पास सोखता गड्ढा के निर्माण प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम के करण चंद्रवंशी, धरमनाथ, नैनचंद, रामजी, विस्तुदादा, श्रीमती गोधा बाई, श्रीमती विनीता बाई, म.प्र.जन अभियान परिषद के बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं में रेणुका उपासनी, प्रदीप डहेरिया, नीरज चौरसिया, निहाल कृष्ण मिश्र, विशाखा साहू ने प्रमुख योगदान दिया।
कार्यक्रम में बहुउद्देशीय शैक्षणिक विकास समिति के सदस्यगण एवं ग्राम की प्रस्फुटन समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com