Seoni (यक्ष-प्रश्न) 13 मई 2025– नगर के ड्रीम लैंड सिटी स्थित DPC Role Model Excellence School ड्रीम लैंड सिटी का कक्षा 12वीं (CBSE) वर्ष 2025 का परिक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!CBSE Board Result 2025 कक्षा-12th में विद्यालय के चार छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर प्रावीन्य सूची में स्थान प्राप्त किया।
DPC Role Model Excellence School ड्रीम लैंड सिटी के छात्र CBSE Board Result 2025 में कक्षा-12th से कु. अनन्या तिवारी 95•8% (कला संकाय), अराध्य चतुर्वेदी 94•8% (गणित संकाय), अथर्व चतुर्वेदी 92•6% (विज्ञान संकाय) व माही सेन 90.2% (कला संकाय) के साथ अव्वल रहे।
छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के चेयरमैन डॉ के के चतुर्वेदी, प्राचार्य डाॅ अमिता चतुर्वेदी ने सभी छात्र/छात्राओं, अध्यापक एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com