Share
Seoni (यक्ष-प्रश्न) 13 मई 2025 – आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) ने कक्षा 10th & 12th Board परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिसमें कक्षा 10वीं में अध्ययनरत कु. नूपुर झा पुत्री पिता प्रमोद झा निवासी सिवनी ने CBSE Board परीक्षा में 86% अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया।
इनकी इस उपलब्धि पर अशोक तिवारी, सूर्यकांत चतुर्वेदी एवं परिवार जनों द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित बधाई प्रेषित की गई।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com