MP News (यक्ष-प्रश्न) 15 मई 2025– MP Higher Education– आज से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने किया ई-प्रवेश प्रक्रिया ब्रोशर का विमोचन
MP Higher Education : दिनाँक 14 मई 2025, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित e-pravesh प्रकिया ब्रोशर का विमोचन किया गया।
जिसके मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई 2025 से प्रारम्भ होकर 4 जुलाई तक संचालित की जाएगी।
MP Higher Education : तीन चरणों में संपन्न होगी प्रदेश प्रक्रिया
शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी, जिसमें 2 केंद्रीकृत चरण तथा 1 CLC Round होगा।
सत्र 2025-26 से e-pravesh Mobile App विकसित किया गया है, जिससे विद्यार्थी पंजीयन में आसानी होगी। विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार जहाँ है वही से पंजीयन कर सकते हैं।
जो विद्यार्थी घर से Registration नहीं कर पा रहे हैं वो शासकीय महाविद्यालय हेल्प सेंटर पर पंजीयन कर सकते हैं।
MP Higher Education : NCTE व अन्य Course के लिए एक पोर्टल
प्रवेश के लिए सामान्य पाठ्यक्रमों एवं NCTE के लिए पृथक पोर्टल को समाप्त कर केवल एक ही पोर्टल किया गया है। e-pravesh पोर्टल लिंक- Click here
पंजीयन शुल्क में परिवर्तन
पूर्व में NCTE पाठ्यक्रमों में पंजीयन शुल्क 250 रूपये तथा सामान्य पाठ्यक्रमों में 150 रूपये पंजीयन शुल्क एवं 50 रूपये पोर्टल शुल्क इस तरह से 200 रूपये देना होता था।
अब दोनों पाठ्यक्रमों में पंजीयन शुल्क घटाकर 100 रुपये किया गया है। पूर्व में पोर्टल शुल्क 50 रुपये था, इस सत्र से सभी पाठ्यक्रमों से पोर्टल शुल्क समाप्त कर दिया गया है। द्वितीय चरण से समस्त छात्र/छात्राओं को पंजीयन शुल्क 150 रूपये होगा।
एक वर्षीय PG प्रोग्राम लागू
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप इस सत्र से 1 वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। विद्यार्थी अपनी न्यूनतम योग्यता के आधार पर उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।
साथ ही पूर्वानुसार दो वर्षीय स्नातकोतर पाठ्यक्रम भी संचालित रहेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिये अध्यादेश क्रमांक 14(1) इस वर्ष लागू किया गया है, जिसके अनुसार प्रवेश प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है।
पूर्व में विद्यार्थी को तीन विषय समूह में से किसी एक समूह को चुनना पड़ता था। इस वर्ष से प्रवेश major subject के आधार पर दिया जायेगा। विद्यार्थी अपनी अभिरुचि अनुसार अन्य minor एवं बहु संकायी विषयों का चयन कर सकता है।
e-pravesh प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए click here
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com