Bhopal (यक्ष-प्रश्न),15 मई 2025– MPESB द्वारा दिनाँक 15.05.2025 को आयोजित की जा रही “समूह-1 उपसमूह 3 संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024” की प्रथम पॉली की परीक्षा को तकनीकी समस्या के कारण स्थगित किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उक्त परीक्षा प्रदेश के 11 परीक्षा शहरों के 42 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही थी, जिसकी प्रथम पॉली में 10704 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 4818 अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने पहुँचे थे ।
परीक्षा की द्वितीय पॉली/शिफ्ट अपने निर्धारित समय से प्रारंभ हुई । उक्त प्रथम पॉली/शिफ्ट की स्थगित परीक्षा हेतु परीक्षा की आगामी तिथि MPESB द्वारा शीघ्र घोषित की जाएगी एवं मण्डल की अधिकृत कार्यालयीन वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी ।
Official website- click here
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com