Seoni : प्राइवेट स्कूल में RTE Admission के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई – Yaksh Prashn
Home » Seoni : प्राइवेट स्कूल में RTE Admission के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई

Seoni : प्राइवेट स्कूल में RTE Admission के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई New

Seoni News, Seoni, Seoni Madhya Pradesh, Seoni Daily News Updates, Yaksh Prashn, YPrashn, Seoni Samachar, Seoni e-paper
Share

Seoni (यक्ष-प्रश्न) 17 मई 2025– जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु Right to Education Act (RTE) के अंतर्गत अशासकीय स्‍कूलों में नि:शुल्‍क online प्रवेश के संबंध में समय सारणी जारी की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नि:शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के प्रभावी क्रियान्‍वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्‍चों के नि:शुल्‍क प्रवेश की प्रकिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उददेश्‍य से online application, आवेदन पश्‍चात verification – अधिकारियों द्वारा मूल दस्‍तावेजों से सत्‍यापन, सत्‍यापन में पात्र पाए गए बच्‍चों में से ऑनलाईन लॉटरी के माध्‍यम से सीटों का आवंटन तथा आवंटन पश्‍चात सत्र 2025-26 के नि:शुल्‍क प्रवेश की कार्यवाही प्रचलन में है।

इस हेतु पोर्टल पर online application करने एवं correction की अंतिम तिथि 21 मई 2025 एवं जनशिक्षा केन्‍द्रों में verification की अं‍तिम तिथि 23 मई 2025 निर्धारित है।

DP Chaturvedi College Seoni 
Best College in Seoni.
Best private College in Seoni Madhya Pradesh.
Best BEd College in Seoni.
Yaksh Prashn
YPrashn
Yaksh Prashn Seoni
Seoni News
Advertisement

प्रथम चरण के उपरांत रिक्‍त रह गयी सीटों में द्वितीय चरण के माध्‍यम से आवंटन किया जायेगा।

  • प्रवेश हेतु पात्रता –
    • वंचित समूह ( अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, वनभूमि के पट़टाधारी परिवार),
    • विमुक्‍त जाति,
    • नि:शक्‍त बच्‍चे (मेडीकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र अनुसार), एचआईवी ग्रस्‍त बच्‍चे)
    • कमजोर वर्ग – गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के बच्‍चे,
    • अनाथ बच्‍चे, कोविड-19 से माता पिता/अभिभावक की मृत्‍यु के कारण अनाथ बच्‍चों की शिक्षा,
    • आर्थिक सहायता तथा खादय सुरक्षा के लिये मुख्‍यमंत्री Covid-19 बाल कल्‍याण योजना के हितग्राही
  • आयु सीमा– सत्र 2025-26 के प्रवेश हेतु आवेदक की आयु की गणना हेतु
    • Pre- Primary कक्षाओं (नर्सरी, केजी-1, केजी-2) के लिये न्‍यूनतम आयु की गणना 31 जुलाई 2025 तथा
    • Class-1 के लिये 30 सितम्‍बर 2025 की स्थिति में की जायेगी।
    • Nursery हेतु न्‍यूनतम आयु 03वर्ष एवं अधिकतम आयु 04 वर्ष 06 माह,
    • KG-1 हेतु न्‍यूनतम आयु 04वर्ष एवं अधिकतम आयु 05 वर्ष 06 माह,
    • KG-2 हेतु न्‍यूनतम आयु 05 वर्ष एवं अधिकतम आयु 06 वर्ष 06 माह
    • Class-1 हेतु न्‍यूनतम न्‍यूनतम आयु 06वर्ष एवं अधिकतम आयु 07 वर्ष 06 माह निर्धारित है।

RTE Admission, Online Application process – नि:शुल्‍क प्रवेश हेतु आवेदन केवल ऑनलाईन ही किए जा सकेंगे, ऑफलाईन आवेदन मान्‍य नहीं होगा। अत: आवेदक द्वारा किसी भी कार्यालय अथवा प्रायवेट स्‍कूल में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं की जाये।

आवेदक RTE Portal पर अपना आवेदन स्‍वयं ही ऑनलाईन दर्ज कर सकते हैं। आवेदकों द्वारा नि:शुल्‍क प्रवेश हेतु अपना आवेदन पत्र RTE Portal –http://rteportal.mp.gov.in पर दर्ज किया जा सकेगा।

एक आवेदक केवल एक ही ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पात्र होगा। ऑनलाईन आवेदन में कम से कम 3 स्‍कूलों को विकल्‍प के रूप में दर्ज करना होगा एवं अधिकतम 10 स्‍कूलों का चयन किया जा सकता है।

यदि किसी आवेदक के स्‍वयं के ग्राम /वार्ड, पडोस अथवा विस्‍तारित पडोस में तीन से कम अशासकीय स्‍कूल हैं तो तीन से कम स्‍कूल आवेदन में दर्ज करने की छूट रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए संदर्भित पत्र का भलीभांति अध्‍ययन किया जाकर ही फार्म भरने की कार्यवाही की जावे ताकि ऑनलाईन फार्म भरते समय समस्‍या/त्रुटि न हो। उन्होंने बताया कि पात्र बच्‍चों के अधिक से अधिक फार्म भरवाकर योजना का लाभ प्राप्‍त करें।

फार्म भरने के बाद दस्‍तावेजों का सत्‍यापन किसी भी जनशिक्षा केन्‍द्र में कराना अनिवार्य होगा। दस्‍तावेजों का सत्‍यापन कराने पर ही बच्‍चे लॉटरी हेतु पात्र होगा।

वर्तमान में जिले में कुल 1534 आवेदन की किए गए हैं, इनमें से केवल 1016 आवेदकों द्वारा सत्‍यापन कराया गया है।

अत: समस्‍त आवेदकों से अपील की जाती है कि शीघ्र नजदीकी जनशिक्षा केन्‍द्र में जाकर आवेदन का सत्‍यापन अनिवार्य रूप से करा लेवें ताकि बच्‍चा लॉटरी में सम्मिलित हो सके।

अधिक जानकारी के लिए नजदीकी अशासकीय स्‍कूल, जनशिक्षा केन्‍द्र, जनपद शिक्षा केन्‍द्र, अथवा जिला शिक्षा केन्‍द्र में संपर्क किया जा सकता है।

Connect Us- Yaksh Prashn

अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com