विधायक दिनेश राय मुनमन ने किया नव निर्मित विद्यालय व छात्रावास भवन का शुभारंभ – Yaksh Prashn
Home » विधायक दिनेश राय मुनमन ने किया नव निर्मित विद्यालय व छात्रावास भवन का शुभारंभ

विधायक दिनेश राय मुनमन ने किया नव निर्मित विद्यालय व छात्रावास भवन का शुभारंभ

Share

सिवनी:- आज सोमवार, दिनांक 20/09/2021 को प्रातः 11:00 बजे नवीन कन्या शिक्षा परिसर (छात्रावास) बोरदई का सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के करकमलों द्वारा शुभारंभ किया गया तथा दो आरओ वाटर कूलर प्रदान करने की स्वीकृति दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिवनी नगर के समीपस्थ ग्राम बोरदई मे राशि 32 करोड की लागत से नवनिर्मित नवीन शिक्षा कन्या परिसर (विद्यालय/छात्रावास) का शुभारंभ विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के करकमलों से किया गया। इस दौरान श्री राय ने छात्राओं एवं स्टाफ की मांग पर शुद्ध पेयजल हेतु दो आरओ वाटर कूलर प्रदान करने की स्वीकृति दी।

कार्यक्रम मे शुभारंभ के पूर्व विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के परिसर आगमन पर स्टाफ के नेतृत्व पर छात्राओं द्वारा सिर पर कलश लेकर व मधुर स्वागत गीत गाकर भव्य अगवानी की गयी। तत्पश्चात फीताकाटकर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने विद्या की देवी मां सरस्वती जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंचीय कार्यक्रम मे संस्था प्राचार्य श्री मनोहर डहेरिया जी, सुकतरा विद्यालय के प्राचार्य श्री तिवारी जी व स्टाफ ने आतिथी श्री राय का पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थितों को भारत माता के जयकारों से संबोधित करते हुए विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की श्री शिवराज सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे नित नये आयामों को गढ़ने का कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए अनेकों सर्वसुविधायुक्त नये स्कूल भवन तैयार कराए जा रहे है उसी क्रम मे ये सर्वसुविधायुक्त भवन भी बनकर तैयार है। इस कन्या शिक्षा परिसर मे कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक कक्षाएं संचालित होंगी। यह शिक्षा परिसर केन्द्रीय विघालय, नवोदय विघालय की भांति ही सीबीएसई पाठ्यक्रम की तरह ही संचालित होंगी। जिसमे छात्राओं को स्वच्छ वातावरण मे बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। श्री राय ने आगे कहा कि विगत दो वर्षो से देश प्रदेश मे महामारी के प्रकोप के चलते हमारे बच्चों की शिक्षा बहुत प्रभावित हुई है। इन सब के बावजूद सरकार सकारात्मक दिशा मे कार्य करते हुए पढने वाले बच्चों के हितार्थ कार्य कर रही है। ये नव निर्मित भवन सिवनी जिलेवासियों के लिए शिवराज सरकार की शिक्षा के क्षेत्र मे बडी सौगात है। जिसका लाभ सभी बच्चों को मिलेगा।

श्री राय ने बालिकाओं से आव्हान किया कि नौकरी करने के उददेश्य से ही पढाई न करें। बल्कि स्वयं को इस काबिल सक्षम बनाये कि हम भविष्य मे औरों को भी रोजगार दे सके तथा अपने ऊपर होने वाले अपमान और अपराध से सावधान रहकर पूरी क्षमता से विरोध करें और शिक्षा के लिए मदद की आवश्यकता हो तो मुझे अवश्य बताएं। इसके साथ विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने छात्राओं को शुद्ध पेयजल के लिए दो आरओ वाटर कूलर प्रदान करने की स्वीकृति भी दी।