Yaksh Prashn: Latest Current Affairs- 02 Oct 2021 (ii) – Yaksh Prashn
Home » Yaksh Prashn: Latest Current Affairs- 02 Oct 2021 (ii)

Yaksh Prashn: Latest Current Affairs- 02 Oct 2021 (ii)

Daily current affairs yprashn
Share

वेंकैया नायडू ने भारत में वरिष्ठ नागरिकों हेतु SACRED पोर्टल का अनावरण किया #NationalAffairs

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उप – राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भारत में वरिष्ठ नागरिकों हेतु “SACRED पोर्टल” लॉन्च किया।
• रोजगार के अवसर तलाशने वाले वरिष्ठ नागरिकों को एक मंच प्रदान करने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पोर्टल विकसित किया गया है।
SACRED का पूरा नाम ‘Senior Able Citizens for Re Employment in Dignity‘ है।
60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिक इस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं और नौकरी तथा कार्य – अवसर तलाश सकते हैं।

पर्यावरण मंत्रालय ने पर्यावरणीय पर्यटन , नदी डॉल्फ़िन हेतु दिशानिर्देश जारी #NationalAffairs

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने प्रकृति एवं वन्यजीव संरक्षण की बेहतर समझ को बढ़ावा देने हेतु वन और वन्यजीव क्षेत्रों में संधारणीय पर्यावरणीय पर्यटन के दिशानिर्देश जारी किए।
नए दिशा – निर्देश वनों, वन्यजीव क्षेत्रों और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में आने वाले स्थानों पर लागू होंगे।
• दिशानिर्देश स्थानीय समुदायों को इस प्रकार जोड़ने पर जोर देते हैं जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाएं समृद्ध हों और स्वदेशी सामग्री का संधारणीय उपयोग बढ़े।

WB चेन्नई के सस्टेनेबल अर्बन सर्विसेज प्रोग्राम हेतु 150 मिलियन डॉलर देगा #BankingFinance

विश्व बैंक, तमिलनाडु के चेन्नई सिटी पार्टनरशिप : सस्टेनेबल अर्बन सर्विसेज प्रोग्राम में सहायता हेतु 150 मिलियन डॉलर का ऋण देगा।
• कार्यक्रम संस्थानों को मजबूत करने, सर्विस एजेंसियों की वित्तीय हालत में सुधार करने और शहरी सेवाओं – जल आपूर्ति तथा सीवरेज, गतिशीलता, स्वास्थ्य और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद करने का प्रयास करता है।
• यह कार्यक्रम तमिलनाडु को शहर तथा उसकी सेवाओं को बदलने के प्रयासों में मदद करेगा।

भारतीय पुरुष टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य जीता #Sports

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 में पदक जीतकर इतिहास रचा।
• सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से 0-3 से हारकर साथियान ज्ञानसेकरन, शरथ कमल, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी और मानव ठक्कर की टीम ने कांस्य पदक जीता।
1976 के बाद एशियाई चैंपियनशिप में भारत का यह दूसरा पदक है।
• क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से हराकर भारतीय टीम ने पदक सुनिश्चित किया था।

खाद्य नियामक, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने MoU पर हस्ताक्षर किया #Agreement

FSSAI ने खाद्य व्यवसायों के मानक में सुधार हेतु लघु खाद्य उद्यमियों, FPO, SHG का समर्थन करने के लिए MoFPI के साथ एक MoU किया है।
• आत्मनिर्भर भारत अभियान के एक भाग के रूप में, इस कदम से लघु उद्यमों को अपने खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने और प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिलेगी।
• लघु स्तरीय खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के खाद्य संचालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
• प्रशिक्षण पूरा होने पर, खाद्य संचालकों को FSSAI द्वारा खाद्य सुरक्षा पर्यवेक्षक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।