कविता- "अपनी एक पहचान" – Yaksh Prashn – Shyam Kumar Kolare
Home » कविता- “अपनी एक पहचान”

कविता- “अपनी एक पहचान”

Share

उम्मीदों का दिया चीरता अंधयारी को 
नन्हा नही ये छिपा रखा है चिंगारी को
मन मे दहकते लपटों की गर्मियाँ को
पहचान कर देखों इनकी नर्मियों को।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


उड़ना नही आसां यहां पंखो के बिना 
अगर सोच लो तुम आसमान को छूना
हौसलों के पंख कर मज़बूत इतना 
सहारे इसके छू ले  धरा से आसमा।


कायरो की कहीं कोई पहचान नही होती
मेहनत की नींद कभी भूखी नही सोती
हर बाजुओं में ताकत है बेसुमार होती
कभी खुदको खुदकी पहचान नही होती।


बुलंदी छूना इतना आसां भी नही यारो
मेहनत के पसीने से सींचना पड़ता है 
बगैर सोचे कोई पैर भी नही उठता है 
सफलता ये लिए खूब तपना पड़ता है।


जो मेहनत की सीडी से ऊपर चढ़े 
लगन से मंजिल उसे मिल जाएगी
परिश्रम से पीछे न हटो कभी भी 
मेहनत से ही मंजिल करीब आएगी। 

कवि / लेखक –
श्याम कुमार कोलारे
सामाजिक कार्यकर्ता
चारगांव प्रहलाद, छिन्दवाड़ा (म.प्र.)
#ShyamKumarKolare

Connect Us- Yaksh Prashn

अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com