Seoni News: ग्रीष्मकालीन खेलकूद शतरंज-प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभागियों को मिल रहा लाभ – Yaksh Prashn
Home » Seoni News: ग्रीष्मकालीन खेलकूद शतरंज-प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभागियों को मिल रहा लाभ

Seoni News: ग्रीष्मकालीन खेलकूद शतरंज-प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभागियों को मिल रहा लाभ New

#सिवनी #भाजपा #lovejihad #समाचार #त्योहार #VHP #Hindu #seoni #ghansore #aadegaon #lakhnadon #seoninews #MockDrill | #Sirens | #Pakistan | #India | #PahalgamTerroristAttack | #PahalgamAttack #HindiNews #seoniboys #seonigram #seoniupdates #seoninewstoday #keolari #operationsindoor #pakistan #yprashn #yprashnseoni #seoni #seoninews #madhyapradesh #digitalmedia #seoniwale #chess chess players, national chess training
Share

Seoni (यक्ष-प्रश्न) 11 मई 2025– सिवनी जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन खेलकूद शतरंज प्रशिक्षण शिविर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में चल रहा है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञात हो की उक्त शिविर का शुभारंभ संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विगत 6 मई को सिंथेटिक एस्ट्रोटर्फ हांकी मैदान सिवनी में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य में किया गया था। इस अवसर पर माननीय विधायक द्वारा शतरंज खेल में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अपनी ओर से टी-शर्ट प्रदान करने हेतु घोषणा की गई थी।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

Seoni : प्रशिक्षण शिविर की अवधि

शतरंज विधा का प्रशिक्षण दिनाँक 6 मई से 6 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में शतरंज खेलने वाले एवं शतरंज खेल को सीखने के इच्छुक छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में शतरंज खेल में विशेष पारंगत प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शतरंज खेल से प्रशिक्षणार्थियों को फायदे

शतरंज खेल से प्रतिभागी के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सोचने विचारने की शक्ति, कल्पना शक्ति, निरीक्षण शक्ति, स्मरण शक्ति, एकाग्रता, संवेदन शीलता आदि गुणों का विकास होता है।

यह खेल अन्य सभी खेलों से अलग खेल है। अन्य खेल में शारीरिक ताकत एवं अत्यधिक जोर लगाना पड़ता है, किंतु शतरंज दिमाग पर जोर लगाकर खेला जाने वाला खेल है। इसका इतिहास लगभग 1500 वर्ष पुराना है।

अतः समस्त छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का समुचित उपयोग करके, शतरंज सीखने हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में अपनी उपस्थित प्रदान करें।

निवेदक- मनीष मोनू  मिश्रा (विधायक प्रतिनिधि - खेल एवं युवा कल्याण विभाग Seoni)

Connect Us- Yaksh Prashn

अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com