Seoni (यक्ष-प्रश्न) 18 मई 2025-जिला मलेरिया अधिकारी सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस (Dengue Day) के अवसर पर जिला मलेरिया कार्यालय सिवनी के तत्वाधान में एक व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को डेंगू जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करना एवं उसके लक्षणों, बचाव तथा नियंत्रण के तरीकों की जानकारी देना तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में डॉं. पी. सूर्या, जिला मलेरिया अधिकारी डॉं. रामजी भलावी, मेडिकल कॉलेज सिवनी के डॉं. नुमान हुसैनी, मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की शुरूआत ज्ञान गंगा पैरामेडिकल कॉलेज सिवनी के छात्र-छात्राओं एवं जिला मलेरिया कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा डेंगू नियंत्रण व रोकथाम की सामुहिक शपथ लेकर की गई।
रैली के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा संदेश- शपथ ग्रहण के पश्चात जिला चिकित्सालय सिवनी से बाहुबली चौक तक एक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें पैरामेडिकल छात्रों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता संदेश से भरे पोस्टर, बैनर व तख्तियॉं लेकर नारे लगाए जैसें-डेंगू भगाओं साफ‘-सफाई अपनाओं, रूकते पानी से बचों, डेंगू को दूर करो, आदि पंपलेट वितरण व जनसंपर्क के माध्यम से दी गई जानकारी रैली के साथ-साथ आमलोगों को डेंगू से बचाव हेतु सूचना पर्चे (पंपलेट) भी वितरित किए गए। इन पर्चों में बताया गया, कि डेंगू मच्छर एडीज एजिप्टाई द्वारा फैलता है।जो दिन के समय काटता है।
मच्छर के प्रजनन को रोकने के लिए आवश्यक है कि घर व आस-पास पानी जमा न होने दें, टंकी, कूलर, व गमलों की नियमित सफाई करें, व पूर्ण अस्तीन के कपड़ें पहने। रैली के दौरान सर्किट हाउस चौक में ट्रफिक पोलिस श्री छत्रपाल बघेल को जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा रैली में सहयोग करने के लिए पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ चिकित्सकों ने दिए उपयोगी सुझाव, रामजी भलावी ने कही ये बात-जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी ने बताया डेंगू जैसी बीमारी को सिर्फ दवाओं से नहीं बल्कि जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से ही नियंत्रित किया जा सकता है। हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचे कि थोडी सी सावधानी बरतकर इस बीमारी से पूरी तरह से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम की सराहना-इस पूरे आयोजन में ज्ञान गंगा पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों ने अनुशासन व उत्साह के साथ भाग लिया साथ ही कार्यक्रम में जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मचारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह जागरूकता कार्यक्रम न केवल एक दिन की पहल थी, बल्कि यह नागरिकों से अपने घर, मोहल्ले और समाज को डेंगू मुक्त बनाने के लिए अपील भी की गई।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com