
सिवनी:- आज सिवनी विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम परासिया मे खेत मे काम कर रहे किसानों के परिजनों पर आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोग घायल हो गये। जिसमें श्री चंद्रमोहन बंजारा 45 वर्ष, श्रीमती सुनीता पति चंद्रमोहन 40 वर्ष, कमलवति पति भीकम बंजारा 35 वर्ष एवं कु. आशना पिता श्याम बंजारा 16 वर्ष, पिंकी पिता चंद्रमोहन बंजारा 16 वर्ष शामिल है । घटना की सूचना मिलते ही सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा अपने प्रतिनिधियों को भेजकर पीड़ितजनों को जिला अस्पताल मे उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान पिंकी की हालत को देखते हुए चिकित्सक द्वारा जबलपुर रिफर किया गया।
विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी आज जबलपुर प्रवास में हैं । श्री राय द्वारा अपने जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री श्याम मिलन पांडे, स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि श्री सतीश दुबे एवं रोहित राजपूत परासिया को जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलों को भर्ती करवाकर शीघ्र उपचार प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिये।