“सावन आया झूम के” – Yaksh Prashn
Home » “सावन आया झूम के”

“सावन आया झूम के”

Share

ये सावन की बारिश, ये ठंडी फुहारे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पड़े जब बदन में, ये सिहरन उठादे

बादल गरजना, बिजली का चमकना

छम-छम बूंदें, आसमान से टपकना

करें मन मेरा, बारिश में भीग जाऊं

नन्ही-नन्ही बूंदों से, दिन भर नहाऊ

नदी का किनारा, कल-कल आवाजें  

मन में मचादें, गजब के तराने l

धरती ने पहना है हरियाली गहना

लताये झूमे पवन का मस्ती से छूना

धरा ने धरा है, अपनी यौवन उमरिया

तरु झूमे नाचे कुश लचकाये कमरिया

ये गड-गड आवाजे गरज की बौछारे  

वालायें झूले झूला, गाये सावन गाने

मन में तरंग है, दिल में उमंग है

सुन्दर बना चितवन, भू में आनन्द है l

बहारो का मौसम मस्ती है गगन में

आसमां ताकें, धरती सहमें सरम से

झूमे धरा यूँ गगन को रिझाने

सजी ऐसी मानो,प्रियतम को मनाने

महीना ये पावन सब मस्ती में झूमे

आनन्द हुए मन शांति को छू लें l

कवि / लेखक –
श्याम कुमार कोलारे
सामाजिक कार्यकर्ता
चारगांव प्रहलाद, छिन्दवाड़ा (म.प्र.)

अपनी मौलिक रचना अथवा लेख प्रकाशित करने के लिये हमे मेल करे – yprashn@gmail.com