सिवनी – युवा मोर्चा की अनूठी पहल, दुर्घटना से बचाने मवेशियों की सींगो में लगाई रेडियम
सिवनी :-नगर की जनता और सड़क पर चलने वाले राहगीर लंबे समय से आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से परेशान हैं। यहां लगभग हर सड़क पर आवारा मवेशियों का आतंक है। मुख्य मार्ग से लेकर बस स्टैंड, सब्जी मंडी, थाना परिसर, गांधी चौक, एवं नगर की आंतरिक सड़को पर एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के सामने इन…
