Home » Hindi Divas

कविता- “बात पते की”

जिन्दगी में कीमती चेन हो ना हो मगर जिन्दगीं में सुकून की चैन होना चाहिए, चमकता सोना अपने पास हो ना हो मगर, सोने पर शरीर को आराम होना चाहिए । आदमी के पास कार हो ना हो, लेकिन संस्कार होना चाहिए, गद्दे हो सकते है कीमती नरम, पर उस गद्दे पर नींद आनी चाहिए…

कविता- “हिन्दी हिन्द की शान”

हिन्दी हमारी प्यारी भाषा, हिन्दी हमारी शान है हिन्दी से शुरू होती, हमारी सुबह शाम है ।   हिन्दी में बातें-बोली होती, आते सब जज्बात है हिन्दी की तो बात निराली, मधुर सलोनी तान है।   कोयल सी मधुर ध्वनि है, सीधी-सादी बहुत सरल है हम सब के ह्रदय में बसती, गंगा सी निर्मल धार है।   गागर में सागर भर…

कविता – “हिन्दी हमारी शान”

“हिन्दी हमारी शान“ ——————————– हिन्दी हिन्द की शान हमारी हिन्द धरा की आन हिन्दी भाषा माता जैसी समरसता की खान। हिन्दी का सम्मान करें हम हिन्दी मे काम करें हम हिन्दी का विस्तार बढ़े तो हिन्द का होगा नाम। हिन्द रहते हिन्दी आना गर्व की है बात हिन्दी मे ही निकलेंगे अन्दर के जस्बात। हिन्दी…