Home » Hindi Poem » Page 4

कविता – “इन सा नहीं कोई दूजा”

माता-पिता की करूँण तपस्या प्यार स्नेह ममता की काया    जीवन पाठ पढ़ाने वाली इनके सिवा सब छल की माया लाड़ प्यार से दिए सहारे थामें रखा साथ हमारे हरदम ऊँगली थामे रखा है न डिगने दिया पैर हमारे । छोटी सी चोट लगी तो आह ! माँ के दिल से आई मेरे सपने पूरे करने…

कविता – “शिक्षक”

साधारण की एक शख्सियत, सच्चा सीधा सरल स्वाभाव, मुख मनोहर तेज भाल पर, नया नूतन ज्ञान के थाव । अनुशरण हम करें हमेशा समझ ज्ञान की है खान जीवन का ये पाठ पढ़ाए   देते हमें विद्या का दान । जीवन ज्ञान खूब बताये    इनकी हमें सीख भी भाये जीवन पूँजी नित्य बढ़ाए थाप देकर…

कविता – “गुजरे ज़माने का वैभव”

गुजरे ज़माने का वैभव, खंडहर में कभी रहा होगा चमक सुनहरें रंगों से कभी, यह भी सजा होगा दहलीज पर रौनक, दमकती रही होगी कभी वहाँ शिखरों का दीदार ख़ुशी से, सभी ने किया होगा ।   जहाँ चलती थी, एक छत्र हुकूमत किसी की आदेश पर मर मिटने को, तैयार रहते थे सेवक क्या…

कविता – “कवि की कलम”

काश कलम में कोई, अद्भुत तेज आ जाता लिखते-लिखते, मैं साहित्यकार बन जाता लेखनी में कोई ऐसा, प्रभाव आ जाता मेरे हर शब्द में कविता सा, झरना बह जाता ।   मेरी कलम से, भावना की गहराई झलके छन्दों के श्रृंगार से, मेरी पंक्ति दमके  हर शब्द ज्ञान का, भंडार हो जाता  काव्यों में रसों का,…

कविता – “भूखा न हो कोई उदर”

हे दिखावा के पुजारी, तेरा हृदय कम्पित नही कान तुम्हारे बंद है, सिसकियाँ क्यों सुनते नही बंद हुई आँखे क्यों, दौलत के इस भार से कर क्यों न उठ रहा, दूसरों के उपकार में ।    किलकारियों की गूंज में, दफ़न हुए जस्वात क्यों थोड़ा नीचे भी देखो, आंसूओं से भीगी साँस को कहीं दूर…

कविता – “कोविड के बाद विद्यालय जीवन”

दुबके पाँव, कोरोना आया बच्चों को है, खूब सताया बन्द हुआ, हमारा स्कूल मुरझा गए, बागों के फूल। बन्द हुई , स्कूल पढ़ाई टीचर की है, याद सताई सहपाठी सब, हो गए दूर घर मे रहने, को मजबूर । नन्ही गुड़िया, समझ न पाये अब वो क्यो, स्कूल न जाये घर मे हो गए, बच्चे…

कविता : “नए रंग में राखी”

सजी है राखी बाजारों में नए आकार और नए रंगों में प्यार से लिपटी डोरियों में सजी दुकाने टोलियों में । चहल बढ़ी अब संगे साथी रौनक लेकर आई है राखी कोरोना को मुह चिढ़ाने लोग आये अब मैदानों में । झुण्ड बनाकर सब खड़े है झुण्ड में देखों सब चलें है गाँव-शहर और डगर-डगर…

कविता – “राखी”

भाई-बहिन के प्यार स्नेह का प्रेम समरसता का अलंकर है राखी आँखों में दुलार, कलाई सजा प्यार मन में उमड़ती प्रेम तरंग है राखी । सारा जीवन अटूट रिश्तों की डोर विश्वास- सम्मान का नाम है राखी धागे बंध जाए कलाई पर भाई के बहिन के लिए अटूट साँस है राखी । भाई के लिए…

कविता- “बुझा हुआ दीपक”

सब कहते है, बेटा कुल का दीपक होता है जो वंश-परिवार की, रोशन की खान होता है   पता नहीं ! हमेशा यह बात सत्य होती है क्या बेटा से ही, परिवार की शान होती है ?             बेशक बेटा माँ-बाप का सहारा होता है             इनके जीवन में आखों का तारा होता है            …

कविता – “सावन की बहारें”

सावन आया पहन हरियाली धूम मचाये है बदरी काली धरती ने पहना है हरा श्रृंगार नदियों ने पहना है नीर रुपी हार । सावन की फुहारें मंद-मंद बरसना भोरों का जैसे फूलों पे सरकना मदहोश घटा अम्बर बिखारे बादलों से दिनकर करें है इशारे । रंग-बिरंगी सुन्दरता फूलों में आई चारो तरफ है मदहोशी छाई…