विधायक दिनेश राय मुनमन ने विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों से की मुलाकात
सिवनी:- आज दिन- सोमवार, दिनांक 27/09/2021 को दोपहर 02:00 बजे से सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणजनों से मुलाकात की। विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किशनपुर, मड़वा, हथनापुर, पिपरिया, कन्हरगांव, हिनोतिया, सिघौडी, जैतपुर खुर्द, छोटी मुंगवानी,…
