अमेरिका का 56 साल पुराना पार्क हुआ रोशन:डिज्नी वर्ल्ड में 15 महीने बाद आतिशबाजी, बारिश हुई तो छाता लेकर देखने पहुंचे 4 हजार से ज्यादा लोग – Yaksh Prashn
Home » अमेरिका का 56 साल पुराना पार्क हुआ रोशन:डिज्नी वर्ल्ड में 15 महीने बाद आतिशबाजी, बारिश हुई तो छाता लेकर देखने पहुंचे 4 हजार से ज्यादा लोग

अमेरिका का 56 साल पुराना पार्क हुआ रोशन:डिज्नी वर्ल्ड में 15 महीने बाद आतिशबाजी, बारिश हुई तो छाता लेकर देखने पहुंचे 4 हजार से ज्यादा लोग

Share

तस्वीर अमेरिका के फ्लोरिडा की है। यहां ऑरेंज काउंटी स्थित वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड में गुरुवार को 15 महीने बाद भव्य आतिशबाजी हुई। इसे देखने 4 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। खास बात यह है आतिशबाजी से पहले आंधी के साथ बारिश हुई। लेकिन लोग बारिश से बचने के लिए रेन कोट पहनकर और छाता लेकर आतिशबाजी देखने पहुंचे। डिज्नी वर्ल्ड के प्रवक्ता के मुताबिक, कोरोना के कारण मार्च 2020 से आतिशबाजी नहीं हुई थी। ऊपर से लोग भी कम पहुंच रहे थे। लोगों को आकर्षित करने के लिए भव्य आतिशबाजी की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

25% क्षमता के साथ खुल रहा

फ्लोरिडा की ऑरेंज काउंटी स्थित वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड 1965 में खुला था। डिज्नी वर्ल्ड में 6500 कर्मचारी काम करते हैं। 2018 में यहां 58 मिलियन यानी 5.8 करोड़ लोग घूमने पहुंचे थे, जो एक रिकॉर्ड था। कोविड नियमों को देखते हुए वर्तमान में 25% लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।