सिवनी. श्री कपीश्वर मन्दिर (मरहाई माता मंदिर) बारापत्थर में भगवान कपीश्वर की भव्य प्रतिमा प्रतिष्ठित हुई। श्री कपीश्वर मंदिर में विगत 11 जुलाई से 15 जुलाई भगवान श्री कपीश्वर (हनुमान) जी का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ। मंदिर के प्रधान पुजारी उपेन्द्र तिवारी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रथम दिवस दिनांक 11 जुलाई को दशविधि स्नान, पंचांग पूजन, मंडल प्रवेश, पीठ पूजन, अग्नि स्थापना, द्वितीय दिवस दिनांक 12 जुलाई को पयाधिवास, आवाहित देवाताओं का हवन, दधिवास, घृताधिवास, मधुवास, रसाधिवास, जलाधिवास, वस्त्राधिवास, तृतीय दिवस दिनांक 13 जुलाई को सुगंधाधिवास, औषधिवास, अन्नाधिवास व शय्याधिवास एवं चतुर्थ दिवस दिनांक 14 जुलाई को मिष्ठान्नाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, कुंभाषिषेक एवं भगवान का नगर भ्रमण किया गया तथा पंचम दिवस दिनांक 15 जुलाई को ब्रम्ह मुहुर्त में भगवान श्री कपीश्वर जी की प्राण प्रतिष्ठा व हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कार्यक्रम के दौरान वैदिक ब्राम्हणों द्वारा सुदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा, हनुमानष्टक, दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिदिन किया गया। सुदरकाण्ड के 216 पाठ उक्त ब्राह्मणों द्वारा निम्नानुसार पाठ किया गया जिसमें अनिल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, शुभम शर्मा, सूर्यकांत चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, विपूल मिश्रा शामिल हुए। इसी प्रकार 1100 हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें पार्थ शर्मा, वकुल तिवारी, ऋषि तिवारी,राघव तिवारी शामिल थे। प्राणप्रतिष्ठा के दौरान श्री आदित्य तिवारी द्वारा 1100 हनुमानष्टक पाठ किया गया तथा 09 दुर्गा सप्तशती के पाठ पार्थ शर्मा एवं भूपेन्द्र तिवारी जी द्वारा किया गया।
दिनांक 15 जुलाई को श्री कपीश्वर हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा आचार्य-ओम दिक्षित, उपेंद्र तिवारी, भूपेन्द्र तिवारी, गणेश दिक्षित की मुखवाणी मंत्रोच्चार से सम्पन्न किया गया। इस पुरे आयोजन में मंदिर समिति के सभी सदस्यों का उपस्थिति व सहयोग रहा।
