
सिवनी. प्रातः स्मरणीय द्बि पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महाराज श्री के परम शिष्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज के सात दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ वाटिका सेलिब्रेशन सिवनी मे हो चुका है ।
18 से 24 जुलाई तक आयोजित इस धार्मिक आयोजन में आप श्री के श्री मुख से श्रीमद् भागवत अमर कथा प्रवाहित होगी।
साथ ही अपने पूज्य गुरुवर की जन्म स्थली जिला मुख्यालय सिवनी के आसपास के गांव में आचार्य महामंडलेश्वर के शुभ हस्ते प्रतिदिन कम से कम 11 वृक्षों का रोपड़ किया जावेगा। महोत्सव आयोजन स्थल वाटिका सेलिब्रेशन में जिला ब्राह्मण समाज प्रतिनिधि मंडल एवं श्रद्धालु जनों से चर्चा के दौरान आचार्य महामंडलेश्वर ने “सर्वे भवंतु सुखिन:” की उदात्त भावना से प्राणी मात्र कि जीवन रक्षा तथा वैदिक दृष्टि से पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए वृक्षारोपण का संकल्प व्यक्त किया ।
प्रतिदिन वृक्षारोपण हेतु आचार्य महामंडलेश्वर ने श्रद्धालुओं की 15 सदस्य टोली का गठन किया। उत्साही टोली के सदस्यों ने तत्काल मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर आगामी 4 दिनों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम निश्चित किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे ग्राम मानेगांव में, 20 जुलाई को ग्रामनरेला में ,21 जुलाई को ग्राम थिगरीपार एवं 22 जुलाई को ग्राम कटंगी में आचार्य महामंडलेश्वर के शुभ हस्ते वृक्षारोपण किया जावेगा। सुचारू व्यवस्था की दृष्टि से वृक्षारोपण टोली के सदस्य सर्वश्री पं. ओम प्रकाश तिवारी, प्रशांत शुक्ला, अजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला, अशोक तिवारी, गौरी शंकर तिवारी, नरेंद्र गुड्डू ठाकुर, विशाल तिवारी ,अजीत तिवारी, चंकी पांडे ,लालू राय, शुभमह राजपूत, जगदीश सूर्यवंशी, सूर्यकांत चतुर्वेदी, एवं संबंधित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
इसी तारतम्य में पूज्य गुरुदेव ने आज सिवनी बींझावाड़ा में स्थित गौशाला पहुँचकर वृक्षारोपण किया ।
इस दौरान ओम प्रकाश तिवारी, अजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, रामकिशोर यादव, गणेश गुप्ता, अखिलेश पान्डे, शुभम राजपूत आदी शिष्यगण उपस्थित रहे।