इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है अफजल नाम के एक युवक ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर गोलू नाम से एकाउंट बनाया हुआ था। इस दौरान उसने एक 15 साल की लड़की से झूठ बोलकर दोस्ती कर ली और उसे अपने प्यार में फंसा लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किशोरी ने बताया कि वह लड़का कूलर-फ्रिज का कारोबारी है। वह किसी तरह का नशा नहीं करता है। इन्ही सब बातों की वजह से किशोरी लड़के के झांसे में आ गयी। और 13 जुलाई को उसके साथ घर से भाग गई।
बाद में उसे पता चला कि युवक वेल्डिंग का काम करता है और उसका नाम अफजल है। जिसकी उम्र 24 साल है। पुलिस ने आरोपी पर रेप और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
मामला इंदौर के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र के चन्दन नगर का है। थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि 14 जुलाई को किशोरी के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज हुई थी। 17 जुलाई को किशोरी अपने घर कागजात लेने आई थी। इसी दौरान उसे उसके माता पिता ने देख लिया। बातचीत के दौरान पता चला कि वह गोलू नाम के लड़के से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है।
सोमवार 19 जुलाई को किशोरी के माता पिता उसे लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की। जिसके बाद उसने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।
इंदौर में लव जिहाद का मामला, गोलू निकला अफजल
