सिवनी:- प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत रविवार 18 जुलाई को सिवनी नगरीय क्षेत्र के सुभाष वार्ड पहुंच कर आजाद हिन्द फौज के सेना नायक श्री सुभाष चंद्र बोस की नवीन प्रतिमा के अनावरण किया।इस अवसर पर विधायक सिवनी दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों की उपस्थिति रही।

प्रभारी मंत्री श्री सकलेचा द्वारा अपने उद्बोधन में सुभाष चंद्र बोस द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए महान कार्यों एवं उनके बलिदान को याद कर सभी से देश भक्ति का अलख जगाते हुए अपनी मातृभूमि से प्रेम कर राष्ट्र हित मे कार्य करने की बात कही।