सिवनी:- प्रतिवर्ष अनुसार जिला ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर्व का भव्य आयोजन आगामी 23 जुलाई शुक्रवार को होगा। प्रतिवर्षानुसार पू.जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज श्री के प्रथम दंडी स्वामी शिष्य श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज एवं महाराज श्री के परम शिष्य निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रज्ञानानंद जी महाराज का विधि विधान से पादुका पूजन किया जावेगा।
सौभाग्य का विषय है कि इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर्व आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद जी के पावन सानिध्य में संपन्न होने जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 जुलाई दिन शुक्रवार को प्रातः9 :00 बजे नंदीकेश्वर धाम बरघाट रोड सिवनी मैं महाराज श्री द्वारा प्रतिष्ठित श्री माता राजराजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी एवं भगवान परशुराम मंदिर में आचार्य महामंडलेश्वर का शुभ आगमन होगा। भगवती राजराजेश्वरी एवं भगवान परशुराम का पूजन अर्चन वंदन के उपरांत तीनों पूज्य गुरुवर का पादुका पूजन किया जाएगा। पू. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद जी के मुखारविंद से आशीर्वचन श्रवण लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। इस शुभ अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर के शुभ हस्ते मंदिर प्रांगण में धार्मिक महत्व के 11दिव्य वृक्षों का रोपण किया जाएगा। जिले के समस्त श्रद्धालु जन इस पुनीत पर्व में पुण्य लाभ अर्जित करने सादर आमंत्रित हैं। सिद्ध मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन तथा महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन में कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के समस्त उपायों के पालन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
ब्राह्मण समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजन 23 जुलाई को
