कुरई- खुशी युवा संगठन ने गुरु पूर्णिमा पर किया वृक्षारोपण – Yaksh Prashn
Home » कुरई- खुशी युवा संगठन ने गुरु पूर्णिमा पर किया वृक्षारोपण

कुरई- खुशी युवा संगठन ने गुरु पूर्णिमा पर किया वृक्षारोपण

Share

कुरई– आज गुरु पूर्णिमा के अवसर में खुशी युवा सामाजिक संगठन द्वारा दूसरी कोविड लहर के दौरान जिन परिवार ने अपने सदस्य को खोया। उन परिवारो को श्रद्धांजलि स्वरूप एक एक पौधा वितरित कर स्मृति स्वरूप वृक्षारोपण कराया गया। साथ ही सदस्यों द्वारा आज गुरु पूर्णिमा के अवसर में उत्कृष्ट विद्यालय कुरई में जाकर गुरुओ का आशीर्वाद लिया गया और उन्हें भी संगठन की तरफ से पौधा देकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और उसके बाद पुलिस स्टेशन, मंदिर परिसर में भी वृक्षरोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मौके पर अतुल चंदोरे, पंकज उईके, कुलदीप नागवंशी, अनिल आत्मपूज,अंशुल उइके, श्रीयस गावंडे, रिशु उइके, बंटी, पटले सर व संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।