
ऑपरेशन सिंदूर के ब्रह्मास्त्र प्रहार से अधमरा होकर बिलबिला रहा है दुष्ट पाकिस्तान -पं. ओमप्रकाश तिवारी
Seoni (यक्ष-प्रश्न) 18 मई 2025 (Op Tiwari)- “ऑपरेशन सिंदूर” में पाकिस्तानी सेना और आतंक की फैक्ट्री पर, भारत की पराक्रमी सेना ने, उनके सीने पर तीखा प्रहार किया है। राष्ट्रीय जनभावना के अनुरूप ,भारतीय सेना तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का दढ संकल्प फलितार्थ हुआ है। जहरीले सर्प को बिल में ही कुचल देने की रणनीति के…